रेल यात्रियों की सुविधा को पटना से बिहटा तक चलेगी रिग बसें

दानापुर स्टेशन और यार्ड में रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 07:34 PM (IST)
रेल यात्रियों की सुविधा को पटना से बिहटा तक चलेगी रिग बसें
रेल यात्रियों की सुविधा को पटना से बिहटा तक चलेगी रिग बसें

पटना (बिहटा) । दानापुर स्टेशन और यार्ड में रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कारण पाटलिपुत्र से खुलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एवं पुणे एक्सप्रेस का परिचालन बिहटा स्टेशन से किया जाएगा। 9 जून से इन दोनों ट्रेनों को अप व डाउन में बिहटा से ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मेमू ट्रेनें भी बिहटा स्टेशन से चलाई जाएंगी। बिहटा स्टेशन पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर अधिकारियों की टीम के साथ मंगलवार को बिहटा स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे।

डीआरएम ने कहा कि जबतक बिहटा से ही दोनों प्रमुख ट्रेनें खुलेंगी तबतक दानापुर-बिहटा के बीच ऑटो व रिग बसों का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को विशेष परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं, इन दोनों ट्रेनों के आने-जाने के समय आरा-पटना सवारी गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्री आसानी से पटना तक पहुंच सकेंगे। डीआरएम ने अधिकारियों को फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म पर आने-जाने की सुविधा, पीने के पानी, रोशनी, पंखा, शौचालय की व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। प्लेटफॉर्म पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नही होने पर विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अरविंद कुमार रजक, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) सुजीत कुमार झा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ. वीसी मल्लिकार्जुन, स्टेशन प्रबंधक रामबाबू सिंह, जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह सहित तमाम रेलकर्मी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी