गणतंत्र दिवस को लेकर राज्यभर में सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर सख्त इंतजाम

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे राज्‍य में सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम किए गए हैं। नक्‍सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्‍त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jan 2018 04:09 PM (IST)
गणतंत्र दिवस को लेकर राज्यभर में सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर सख्त इंतजाम
गणतंत्र दिवस को लेकर राज्यभर में सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर सख्त इंतजाम

पटना [राज्‍य ब्‍यूरो]। गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों को चार दिन पूर्व ही 'हाइअलर्ट' कर दिया गया था। पड़ोसी देश नेपाल से लगी करीब 750 किलोमीटर की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों की भी विशेष निगरानी की जा रही है।

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एसके सिंघल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सीमावर्ती जिलों में पिछले 15 दिनों से सुरक्षा जांच को एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

एडीजी ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित इलाकों में जहां शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण होना है, उन सभी स्थलों को कार्यक्रम से 24 घंटे पहले सुरक्षा बलों व पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है। खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी