महिला यात्रियों को रेलवे का तोहफा, राजधानी, दूरंतो सहित एसी ट्रेनों में कोटा बढ़ाया

महिलाओं के लिए रेलवे ने राजधानी, दुरंतो, गरीब रथ जैसी पूर्णतः एसी ट्रेनों के एसी-3 कोच में छह सीटें आरक्षित करने की बात कही है। इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 04:28 PM (IST)
महिला यात्रियों को रेलवे का तोहफा, राजधानी, दूरंतो सहित एसी ट्रेनों में कोटा बढ़ाया
महिला यात्रियों को रेलवे का तोहफा, राजधानी, दूरंतो सहित एसी ट्रेनों में कोटा बढ़ाया

पटना, जेएनएन। भारतीय रेल ने महिला यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी की है। रेलवे बोर्ड के नये निर्देशों के मुताबिक, महिला कोटे के तहत एसी-3 में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ा कर छह कर दी गयी है। नये निर्देशों के मुताबिक राजधानी, दूरंतो, गरीब रथ जैसी पूर्णत: वातानुकूलित ट्रेनों के एसी-3 में अब छह सीटें आरक्षित होंगी।

इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में पहले चार सीटें ही आरक्षित होती थीं। वर्तमान में मेल-एक्सप्रेस ट्रनों की स्लीपर श्रेणी और गरीब रथ ट्रेनों में छह बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, चाहे वह अकेली हों या महिला समूह में।

वहीं, सभी ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में सभी कोचों में छह लोअर बर्थ के साथ-साथ एसी-2 और एसी-3 में तीन लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जबकि, राजधानी, दूरंतो और गरीब रथ ट्रेनों की एसी-3 के प्रत्येक कोच में चार लोअर बर्थ आरक्षित हैं और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में तीन लोअर बर्थ आरक्षित होती हैं।

chat bot
आपका साथी