सामुदायिक भवन में छापेमारी, नौ कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात जलगोबिन्द गाव स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:49 PM (IST)
सामुदायिक भवन में छापेमारी, नौ कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
सामुदायिक भवन में छापेमारी, नौ कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

बाढ़। स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात जलगोबिन्द गाव स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी की। पुलिस टीम के पहुंचते ही हथियारों से लैस बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। सामुदायिक भवन की तलाशी के दौरान पुलिस ने बिस्तर के नीचे छिपाकर रखे गये 315 बोर के नौ कारतूस बरामद किया है। छापेमारी के दौरान एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। छापेमारी पूर्व मुखिया हत्याकाड के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए की गई थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व मुखिया हत्याकाड का नामजद मुख्य आरोपित सामुदायिक भवन में अपने गुर्गे के साथ अड्डा जमाये हुए है। इसके आधार पर दारोगा राकेश रौशन के नेतृत्व में छापामार टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल जलगोविन्द गाव की घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल सका। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित सामुदायिक भवन में जुटे हुए हैं। उनके पास अत्याधुनिक हथियार है। पुलिस ने जैसे ही सामुदायिक भवन की घेराबंदी की, आरोपितों को इसकी भनक मिल गयी। पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे। पुलिस भी उनका पीछा करने लगी, लेकिन खुला मैदान और आसपास बागीचा होने के कारण आरोपित भागने में कामयाब हो गए। इस दौरान फतुहा थाना क्षेत्र के उजिर पासवान को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि करीब छह माह पहले बहादुरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बीरेंद्र सिंह उर्फ नेताजी जी की गोली मारकर हत्या बदमाशों ने उस समय कर दी थी, जब वह टाल स्थित स्टेट ट्यूबवेल के चल रहे निर्माण कार्य को देखने गये थे। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपित सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी