राबड़ी देवी का बड़ा हमला: पीएम मोदी को लाल चौक पर फहराना चाहिए था तिरंगा

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है। कहा- लाल चौक पर पीएम को फहराना चाहिए था तिरंगा।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 10:38 PM (IST)
राबड़ी देवी का बड़ा हमला: पीएम मोदी को लाल चौक पर फहराना चाहिए था तिरंगा
राबड़ी देवी का बड़ा हमला: पीएम मोदी को लाल चौक पर फहराना चाहिए था तिरंगा

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि पीएम को दिल्ली के लाल किला के बदले जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहिए था। उनके मन में जो आ रहा है, वह कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाने से पहले प्रधानमंत्री ने किसी से राय भी नहीं ली।

राबड़ी देवी अपने आवास पर गुरुवार को झंडोत्‍तोलन के बाद मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद करने की भी आलोचना की और कहा कि उन्हें आजादी के दिन कम से कम मुक्त कर देना चाहिए था। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों डर गए हैं, इसलिए तीनों पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को नजरबंद कर रखा है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को केंद्र सरकार ने हटा दिया। साथ ही 35ए को भी समाप्‍त कर दिया। इतना ही नहीं, जम्‍मू-कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। साथ ही उससे लद्दाख को अलग करते हुए उसे भी केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया। तब से पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह विरोधियों के निशाने पर हैं। इसे लेकर पिछले दिनों तेजस्‍वी यादव ने भी ट्वीट कर इसकी निंदा की थी। वहीं डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी ने तेजस्‍वी पर पलटवार करते हुए अनुच्‍छेद 370 को हटाने को जायज ठहराया था। सुशील मोदी ने शुक्रवार को भी कहा कि अनुच्‍छेद 370 के हटाए जाने से कांग्रेस व सहयोगी दलों की जमीन खिसक गयी है।   

chat bot
आपका साथी