पीयू छात्र संघ अध्यक्ष की डिग्री पर सवाल, जांच के बाद होगा शपथ ग्रहण

पीयू छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज की डिग्री की जांच को लेकर उठे सवाल पर विवि प्रशासन चिंतित हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह कमेटी के फैसले के बाद होगा।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 09:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 06:46 PM (IST)
पीयू छात्र संघ अध्यक्ष की डिग्री पर सवाल, जांच के बाद होगा शपथ ग्रहण
पीयू छात्र संघ अध्यक्ष की डिग्री पर सवाल, जांच के बाद होगा शपथ ग्रहण
पटना [जेएनएन]। पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज की डिग्री की जांच को लेकर उठे सवाल पर विवि प्रशासन चिंतित हो गया है। कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन गुरुवार को किया गया।

प्रोवीसी प्रो. डॉली सिन्हा कमेटी की चेयरमैन होंगी। सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह और भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृतेश्वर प्रसाद सदस्य होंगे। कमेटी जांच रिपोर्ट 27 फरवरी को कुलपति को सौंप देगी। 28 फरवरी के बाद विश्वविद्यालय में होली की छुट्टी प्रारंभ हो जाएगी।

कमेटी विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा दिव्यांशु की डिग्री को लेकर उठाए गए सवालों की जांच के साथ चुनाव से संबंधित शिकायतों पर भी अपनी राय से कुलपति को अवगत कराएगी।

विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो अध्यक्ष को छोड़कर अन्य प्रतिनिधियों को 27 के पहले सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह कमेटी के फैसले के बाद होगा।

chat bot
आपका साथी