पटना में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, 48 घंटे पहले मिली थी धमकी

पटना में मंगलवार की देर रात बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर जब लोग निकले तो शव देख पुलिस को सूचना दी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 09:30 AM (IST)
पटना में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, 48 घंटे पहले मिली थी धमकी
पटना में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, 48 घंटे पहले मिली थी धमकी

पटना, जेएनएन। पटना में बेखौफ अपराधियों ने किशुनपुर जीजे कॉलेज मार्ग के पास मंगलवार की देर रात बसपा नेता जितेंद्र राम की हत्या कर दी। उन्हें कई गोलियां मारी गईं। जितेंद्र ने कई लोगों से पैसा ले रखा था। इसी के चलते हुए विवाद में उन्हें 48 घंटे पहले जान से मारने की धमकी भी मिली थी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो घटना की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों में चीख-पुकार मची है।

मिली जानकारी के मुताबिक बसपा नेता औऱ प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र राम (32) बिहटा के किशुनपुर में रहते थे। परिजनों ने बताया कि काम के सिलसिले में जितेंद्र अकसर देर रात को घर आया करते थे। मंगलवार की देर रात भी घर वाले उनका इंतजार कर रहे थे। काफी समय बीतने के बाद जब वे नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई। कुछ पता न लगने पर परिजनों ने अन्य रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया, पर कोई जानकारी नहीं मिली।

इधर, सुबह जीजे कॉलेज मार्ग के पास ग्रामीणों को एक व्यक्ति की लाश मिली। जेब में रखे कागजात के सहारे पता लगा कि शव जितेंद्र का है। सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी