बिहार : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के 25 प्रवेश पास चोरी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन पर शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के 25 कार्ड चोरी हो गए थे। इसकी वजह से पुलिस और विशेष सुरक्षा इकाई की परेशानियां बढ़ गई थीं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 12 Mar 2016 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 12 Mar 2016 10:18 PM (IST)
बिहार : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के 25 प्रवेश पास चोरी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पटना। पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन पर शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के 25 कार्ड चोरी हो गए। इसकी वजह से पुलिस और विशेष सुरक्षा इकाई की परेशानियां बढ़ गईं। एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई थी। इसे लेकर पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था।

ये भी पढें- पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, नौ घंटे में पाटलिपुत्र से लखनऊ पहुंचेगी सुपरफास्ट ट्रेन

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के संबोधन और कार्यक्रम को लेकर केवल 1500 पास (प्रवेश की अनुमति हेतु बना विशेष कार्ड) निर्गत किए गए थे। से प्रवेश पास हाईकोर्ट के तीनों संघ बैरिस्टर एसोसिएशन, लॉयर्स एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन में बांटे गए थे। सूत्र बताते हैं कि एडवोकेट एसोसिएशन के 25-30 पास गायब हो गए, जिसको लेकर शुक्रवार को पूरे दिन हाईकोर्ट में ऊहापोह की स्थिति बनी रही।

लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव प्रमोद राजपति ने घटना पर खेद जताया। साथ ही पुलिस-प्रशासन से अपील की कि पूर्ण जांच के बाद आश्वस्त होने पर ही किसी व्यक्ति को समारोह में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए, ताकि चोरी गए पास का दुरुपयोग करके कोई असामाजिक तत्व नहीं कर सके।

chat bot
आपका साथी