आमद बढ़ने से कम हुई प्याज की आंच

पुराने प्याज की आमद मंडी में घटने की वजह से अचानक आसमानी हुआ प्याज अब नरमी की राह पर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 10:00 AM (IST)
आमद बढ़ने से कम हुई प्याज की आंच
आमद बढ़ने से कम हुई प्याज की आंच

पटना । पुराने प्याज की आमद मंडी में घटने की वजह से अचानक आसमानी हुआ प्याज अब नरमी की राह पर है। मंगलवार को मीठापुर सब्जी मंडी में प्याज का भाव दो रुपये और नीचे आया। अब थोक में प्याज 16 रुपये और खुदरा में भी 20 रुपये किलो बिकने लगा है।

तीन दिन में चार रुपये किलो नरम हुआ प्याज : 20 अक्टूबर को प्याज का थोक भाव 16 से 20 रुपये और खुदरा भाव 20 से 24 रुपये किलो था। मोहल्ले के विक्रेता 26 रुपये किलो तक वसूल रहे थे। 21 अक्टूबर को भी प्याज का भाव यथावत रहा लेकिन 22 अक्टूबर से गिरावट शुरू हो गई। तीन दिन में प्याज का भाव चार रुपये प्रति किलो नरम हुआ है। अब मीठापुर सब्जी मंडी में थोक भाव 16 और खुदरा भाव 20 रुपये हो गया है।

..................

क्यों बढ़े थे भाव

किसानों के यहां प्याज का स्टॉक खत्म हो चला है। मंडी में आपूर्ति कम हो जाने से प्याज के भाव चढ़ गए थे। पटना की मंडियों में करीब डेढ़ सौ टन प्याज की खपत होती है। इस समय 80 टन के करीब आमद हो रही है।

--------

नई पैदावार शीघ्र आएगी मंडी में :

कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से खरीफ सीजन के प्याज की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। हालांकि पटना में अभी नई पैदावार नहीं पहुंची है। मीठापुर मंडी के थोक व्यवसायी ओम प्रकाश और संजय कुमार ने कहा कि एक सप्ताह बाद यहां भी नई पैदावार आ जाएगी। पत्ता प्याज बिहार के कुछ जिलों से आने लगा है। यह 25 रुपये किलो बिक रहा है। इससे भाव नरम हो जाएंगे।

----------

: प्याज में उतार-चढ़ाव :

थोक भाव, प्रति किलो, रु में

दिनांक -भाव

01 अक्टूबर : 8 से 12 रु

08 अक्टूबर : 10 से 13 रु

12 अक्टूबर : 10 से 15 रु

16 अक्टूबर : 12 से 16 रु

17 अक्टूबर : 14 से 18 रु

20 अक्टूबर : 16 से 20 रु

23 अक्टूबर : 14 से 16 रु

----------

: बिहार के लिए अभी नेफेड ने नहीं दिया निर्देश :

दिल्ली में प्याज का भाव 40 रुपये किलो तक जाने के बाद नेशनल एग्रीकल्चरल कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड) अपने बफर स्टॉक से 200 टन प्रतिदिन प्याज आपूर्ति करने का फैसला लिया है। हालांकि बिहार के संदर्भ में अभी कोई निर्देश नहीं दिया गय है। पटना स्थित नेफेड के शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में प्याज आपूर्ति करने का निर्देश अभी नहीं दिया गया है। अगर दिल्ली स्थित मुख्यालय से कोई निर्देश आता है तो त्वरित कदम उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी