पटना में 180 रूपये किलो बिक रहा परवल, जानिए अन्‍य सब्जियों के भाव

बिहार की राजधानी पटना में गर्मी के मौसम वाली लगभग सभी सब्जियां मंडी में पहुंच चुकी हैं। यहां परवल 180 रूपये प्रति किलो बिक रहा है तो सहजन 160 रूपये।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 01:01 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 10:38 PM (IST)
पटना में 180 रूपये किलो बिक रहा परवल, जानिए अन्‍य सब्जियों के भाव
पटना में 180 रूपये किलो बिक रहा परवल, जानिए अन्‍य सब्जियों के भाव

पटना [जेएनएन]। परवल कैसे है? मीठापुर मंडी में मैडम को विक्रेता से जवाब मिला-180 रुपये किलो। मैडम एक परवल देखने के लिए उठाई थीं, टोकरी में रख दीं। दूसरे विक्रेता के यहां सहजन था। मैडम ने फिर भाव पूछा, जवाब मिला-160 रुपये किलो। मैडम के चेहरे पर हैरानी भरी मुस्कुराहट तैर गई। मुंह से निकला-सब्जी न हुई मिठाई हो गई। यह कहकर आगे बढ़ गईं। गर्मी के मौसम वाली लगभग सभी सब्जियां मंडी में पहुंच चुकी हैं।

पत्ता गोभी, फूलगोभी, कद्दू से अगर जी ऊब गया है तो जायका बदल सकते हैं। हालांकि, इन सब्जियों की खरीदारी के लिए मोटी कीमत चुकानी होगी। सब्जी मंडियों में रांची का कटहल पहले से था, अब सिलीगुड़ी, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश से भी आ रहा है।

बड़े साइज के कटहल का भाव कम है लेकिन छोटा कटहल 120 रुपये पर टिका हुआ है। मोटा सहजन छत्तीसगढ़ से आ रहा है। इसका भाव कम है लेकिन बिलासपुर का पतला सहजन 120 से नीचे नहीं मिल रहा है। भिंडी, करेले के भी तेवर तल्ख हैं। कीमत आसमानी है। स्थानीय स्तर से बीन्स की आमद हो रही है पर भी इसका भाव भी चढ़ा हुआ है। मीठापुर मंडी के विक्रेता संजय ने कहा कि आमद बहुत कम हो रही है इसलिए कीमतें तल्ख हैं।

मीठापुर मंडी में सब्जी का भाव

(दर प्रति किलो, रुपये में)

बड़ा कटहल : 50 से 80

छोटा कटहल : 100 से 120

मोटा सहजन : 70 से 80

पतला सहजन : 120 से 160

भिंडी : 60 से 80

करेला : 80 से 90

परवल : 160 से 180

बीन्स : 50 से 60

chat bot
आपका साथी