चिराग बोले : लालू के रहते बढ़ेंगे ही अपराध, तेजस्वी ने भी किया पलटवार...

बिहार में लोजपा द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग पर एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गयी है। पार्टी दफ्तर में मीडिया से मुखातिब होते हुए चिराग पासवान ने बिहार में जंगलराज की बात उठायी। उनके इस बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया।

By Prasoon Pandey Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 12:55 PM (IST)
चिराग बोले : लालू के रहते बढ़ेंगे ही अपराध, तेजस्वी ने भी किया पलटवार...

पटना। लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधि-व्यवस्था की स्थिति को नाजुक बताते हुए बिहार में जंगलराज बताया और राष्ट्रपति शासन की मांग की। उधर, पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पहले अपनी पार्टी को संभाले, फिर जंगलराज की बात करें।

बुधवार को लोजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में चिराग ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला बोला और कहा कि जिस शासन में लालू प्रसाद जैसे नेता होंगे, उस शासन में अपराध बढऩा तय है। चिराग ने कहा कि बिहार में नब्बे का दशक एक बार फिर वापस आ गया है।

चिराग ने कहा, हमारी पार्टी ने तय किया था कि छह महीने तक कोई बयान नहीं दिया जाएगा, लेकिन स्थिति ऐसी हो गई है कि चुप नहीं रहा जा सकता है। पिछले दस सालों में बिहार की विधि-व्यवस्था में काफी सुधार हुआ था, लेकिन लालू प्रसाद के सुपर सीएम बनते ही अपराध फिर से बढऩे लगे हैं।

उन्होंने कहा कि लोजपा नेता (बृजनाथी सिंह) की सरेराह हत्या हो जाती है और सरकार व पुलिस कुछ कर नहीं पाती। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कहते हैं चिराग पासवान के बयान से बिहार की बदनामी होती है, लेकिन वे जिस क्षेत्र के विधायक हैं उसी क्षेत्र के एक नेता की हत्या हो जाती है और वे वहां शोक प्रकट करने तक नहीं जाते हैं।

चिराग ने कहा, लोजपा ने इस हत्याकांड को पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। यह हत्या एक राजनीतिक साजिश है, जिसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए। कहा, जल्द ही लोजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा और बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग करेगा।

चिराग पर तेजस्वी का पलटवार

लोजपा सांसद चिराग पासवान के बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पहले खुद की पार्टी को संभाले, तब फिर जंगलराज की बात करें। उनकी पार्टी में एक-से-बढ़कर एक दागी नेता भरे पड़े हैं।

साथ ही तेजस्वी ने कहा कि चिराग के आरोपों का कोई मतलब नहीं है, वे सिर्फ अपनी विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी