पीएम मोदी के सोशल मीडिया मामले में सियासत तेज, राबड़ी ने कसा तंज तो बचाव में आया जदयू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से दूर जाने की बात को लेकर अब यह मामला बिहार में भी सियासी बन गया है। इस मामले पर विपक्ष चुटकी ले रहा है और कमेंट कर रहा है!

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 05:02 PM (IST)
पीएम मोदी के सोशल मीडिया मामले में सियासत तेज, राबड़ी ने कसा तंज तो बचाव में आया जदयू
पीएम मोदी के सोशल मीडिया मामले में सियासत तेज, राबड़ी ने कसा तंज तो बचाव में आया जदयू

पटना, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से दूर जाने की बात को लेकर अब यह मामला बिहार में भी सियासी बन गया है। इस मामले पर विपक्ष जहां चुटकी ले रहा है और कमेंट कर रहा है, वहीं सत्‍ता पक्ष बचाव की मुद्रा में है। प्रधानमंत्री मोदी को पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने कमेंट किया है। कांग्रेस ने भी तंज कसा है, जबकि मंत्री संजय झा ने इस बात में कोई सच्‍चाई नहीं है।   

पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा। उनसे जब मीडिया ने मंगलवार को इस बारे में पूछा तो उन्‍हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता को जवाब देने से बचना चाहते हैं। वे जवाब देने से बचने के लिए ही भाग रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि अपने किए वादों से मुकरने के लिए ही सोशल मीडिया से भाग रहे हैं।

इसी तरह, कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्रकरण पर चुटकी ली है। उन्‍होंने कहा कि यह बस मुद्दा भटकाने का मामला है।

दूसरी ओर, नीतीश सरकार में शामिल जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बचाव किया है। उन्‍होंने कहा कि इस बात में ने कोई दम है और न ही कोई सच्चाई। ऐसी कोई बात नहीं है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में फेक खबरें चिंता का विषय है। ऐसे कदम उठाए जाने की जरूरत है, जिससे फेक न्‍यूज पर रोक लग सके। 

chat bot
आपका साथी