बिहार में अब वर्दीधारी पुलिसकर्मी की पिटाई, हथियार छीनने की कोशिश ...VIDEO VIRAL

बिहार में इधर कुछ दिनों के दौरान भीड़ द्वारा पिटाई की कई घटनाएं सामने आईं हैं। हद तो तब हो गई जब खगडिया में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को भीड़ ने निशाना बनाया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 12:48 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 10:12 PM (IST)
बिहार में अब वर्दीधारी पुलिसकर्मी की पिटाई, हथियार छीनने की कोशिश ...VIDEO VIRAL
बिहार में अब वर्दीधारी पुलिसकर्मी की पिटाई, हथियार छीनने की कोशिश ...VIDEO VIRAL
खगडि़या [जेएनएन]। बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था की पोल खोलती एक घटना खगडि़या में तब देखने को मिली, जब गुस्‍साई भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा। खास बात यह कि पुलिसकर्मी हथियार के साथ तथा वर्दी में था। उससे हथियार छीनने की कोशिश भी की गई। घटना में एक सैनिक भी शामिल बताया जाता है। घटना का कारण सैनिक द्वारा सड़क से अमिक्रमण हटाने के लिए पुलिस से आग्रह पर हुआ विवाद था। खगडि़या के मड़ैया ओपी स्थित अगुवानी चौक पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
विदित हो कि बीते एक सप्‍ताह के दौरान बिहार में भीड़ द्वारा पिटाई के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इस दौरान किसी पुलिसकर्मी की पिटाई का यह पहला मामला है।
सड़क पर जाम के थे हालात
मिली जानकारी अनुसार बीते रविवार को खगडि़या के मड़ैया ओपी क्षेत्र से होकर भगवान शिव को जलार्पण करने के लिए भक्‍त जा रहे थे। अगले दिन सावन की पहली सोमवारी को लेकर सड़क पर भारी भीड़ थी। इससे जाम के हालात थे।
मारपीट तक जा पहुंचा विवाद
बताया जाता है कि स्थिति को देखकर सेना में कार्यरत एक जवान दिलखुश ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से अतिक्रमण हटने को कहा। इसपर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक जा पहुंची।
अब एसपी ने दिया जांच का आदेश
इस घटना का किसी ने वीडियो बना उसे वायरल कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी मीनू कुमारी ने मामले की जांच का आदेश दिया है। हथियार के साथ ड्यूटी कर रहे वर्दीधारी पुलिसकर्मी की पिटाई की इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।
chat bot
आपका साथी