Lockdown में महंगा पड़ा मछली-चावल का भोज, शिक्षा मंत्री का PA गिरफ्तार, SDPO पर भी FIR

बिहार में कोरोना को ले लॉकडाउन है। फिजिकल डिस्‍टेंसिंग के नियक का पालन जरूरी है। लेकिन राज्‍य के शिक्षा मंत्री के एक कर्मचारी पर लॉकडाउन के प्रावधानों के उल्‍लंघन का आरोप लगा है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 09:33 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 04:20 PM (IST)
Lockdown में महंगा पड़ा मछली-चावल का भोज, शिक्षा मंत्री का PA गिरफ्तार, SDPO पर भी FIR
Lockdown में महंगा पड़ा मछली-चावल का भोज, शिक्षा मंत्री का PA गिरफ्तार, SDPO पर भी FIR

पटना/ जहानाबाद, जागरण टीम। Bihar Lockdown: लॉकडाउन के नियम आम हों या खास, सबके लिए बराबर हैं, लेकिन कुछ लोग सत्‍ता की मदहोशी में यह भूल जाते हैं। ताजा मामला बिहार के शिक्षा मंत्री (Education Minister) कृष्‍णनंदन वर्मा (Krishna Nandan Verma) के एक फुथ निजी सचिव से जुड़ा है। उसपर जहानाबाद के मखदूमपुर स्थित अपने घर में गृह प्रवेश के अवसर पर मछली-चावल की पार्टी (Fish Rice Party) देने का आरोप है। पुलिस उसे शनिवार की रात पकड़कर ले गई। खास बात यह है कि उस पार्टी में लॉकडाउन लागू कराने के लिए जिम्‍मेदार कई अधिकारी भी शामिल थे।

मामला संज्ञान में आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पिंटू यादव सहित जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, बीईओ, बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, तीनों अधिकारी निलंबित किए जाएंगे।

लॉकडाउन में दिया था मछली-चावल का भोज

मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव गांव में लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। भोज में जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, बीईओ, बीडीओ सहित जिले के कई वरीय अधिकारी और आसपास के सौ से अधिक लोग शामिल थे।

चारदीवारी फांदकर भागा, लेकिन पकड़ा गया

ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात करीब नौ बजे पुलिस ने पिंटू यादव के घर को घेर लिया। वह घर के पीछे की चारदीवारी फांदकर भागा, लेकिन पकड़ा गया।

एसपी के निर्देश पर जांच, फिर हुई कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद एसपी ने पुलिस मुख्‍यालय को सूचना दी। फिर डीजीपी के आदेश पर कार्रवाई हुई। लॉकडाउन आदेश की धज्जियां उड़ा कर जहानाबाद में पार्टी करने के आरोप में पिंटू कुमार और एसडीपीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पिंटू यादव से जहानाबाद के एसपी मनीष पूछताछ कर रहे हैं।

बिहार में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

विदित हो कि बिहार में कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर फिजिकल डिस्‍टेंसिंग (Physical Distancing) रखने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में जहानाबाद में एक मंत्री के करीबी पर मछली-चावल भोज का आयोजन कर लॉकडाउन व फिजिकल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को तोड़ना कई सवाल खड़े करता है।

chat bot
आपका साथी