शहीद जवान मुकेश को मारी गई थीं तीन गोलियां

न्यू बाईपास रोड पर पटना सेंट्रल स्कूल के सामने सब-वे के मुहाने पर हुई थी मुठभेड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 10:56 PM (IST)
शहीद जवान मुकेश को मारी गई थीं तीन गोलियां
शहीद जवान मुकेश को मारी गई थीं तीन गोलियां

पटना। न्यू बाईपास रोड पर पटना सेंट्रल स्कूल के सामने सब-वे के मुहाने पर हुई कथित मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान मुकेश कुमार को बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थीं। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। हालांकि, पटना पुलिस ने अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

निजी अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के उपरांत पटना पुलिस के विशेष कार्य दल के जवान मुकेश कुमार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भेजा गया था। जिलाधिकारी की विशेष अनुमति पर पोस्टमॉर्टम कराया गया। हालांकि, मेडिकल बोर्ड नहीं गठित हुआ था। पोस्टमॉर्टम सूत्रों के अनुसार, मुकेश को गर्दन, पीठ और पेट में गोली लगी थी। दो गोली उसके शरीर से बरामद हुई, जबकि एक आर-पार हो गई थी।

एक हाथ से गर्दन और दूसरे से पकड़ रखा था पैर

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दैनिक जागरण को बताया कि वह एक दुकान में काम करता है। घटना के वक्त साइकिल से अपने मालिक की दूसरी दुकान में जा रहा था। वाहनों के तेज हॉर्न के कारण गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी, लेकिन अपराधी के हाथ में हथियार देखकर वह सहम गया था। वह साइकिल वहीं छोड़कर कुछ दूर आगे जगह पाकर छिप गया। उसने देखा कि जवान ने एक हाथ गर्दन पर रखा था और दूसरे हाथ से अपराधी का एक पैर पकड़े हुए था। जवान के शरीर से काफी खून बह रहा था।

दोबारा लौटकर पीठ में मारी थी गोली

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, गोली लगने के बावजूद जब जवान ने अपराधी को पकड़कर रखा था, तब वह बार-बार कह रहा था कि मुझे गोली मारे हो, अब तुम लोग में से कोई नहीं बच पाएगा। इसके बाद अपराधी ने झटका देकर पैर छुड़ाया और दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर भागा। दो मिनट बाद वह दोबारा आया। तब तक जवान जमीन पर गिर पड़ा था। अपराधी ने जवान की पीठ में एक और गोली उतार दी, फिर दोनों फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी