कल पीएमसीएच का स्थापना दिवस, देश-विदेश के 500 डॉक्टर होंगे शरीक

पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का स्थापना दिवस समारोह 18 फरवरी से शुरू होगा। मुख्य कार्यक्रम 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:16 AM (IST)
कल पीएमसीएच का स्थापना दिवस, देश-विदेश के 500 डॉक्टर होंगे शरीक
कल पीएमसीएच का स्थापना दिवस, देश-विदेश के 500 डॉक्टर होंगे शरीक
पटना, जेएनएन। पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के स्थापना दिवस समारोह यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी खास होगा। 18 फरवरी को स्थापना दिवस कार्यक्रम के दिन कॉलेज के 54 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे।
 पीएमसीएच एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सत्यजीत सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामजी प्रसाद सिंह ने बता्या कि स्थापना दिवस समारोह में देश-विदेश से 500 से अधिक डॉक्टरों के आने की उम्मीद है। 18 फरवरी को स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे।

डॉक्टरों ने उठाई उम्रसीमा बढ़ाने की मांग
एलुमिनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने मांग की। डॉक्टरों ने कहा कि एमसीआइ द्वारा जब उम्र बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, तब सरकार को डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने में क्या परेशानी हो सकती है। पीएमसीएच एलुमिनाई एसोसिएशन के संयोजक डॉ. सच्चिदानंद का कहना है कि राज्य में एक लाख से अधिक डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि सरकारी नौकरी में मात्र सात हजार डॉक्टर हैं।

एलुमिनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। इसके अलावा समयबद्ध तरीके से डॉक्टरों को प्रोन्नति प्रदान दी जाए। पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, पद्मश्री डॉ. आरएन सिंह, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके अग्रवाल सहित कई लोगों ने भाग लिया। 24 को आयोजित होगा सेमिनार 24 फरवरी को पीएमसीएच के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में देश-विदेश से आए चिकित्सक भाग लेंगे। वहीं 23 फरवरी को डॉक्टरों का मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।
chat bot
आपका साथी