बिहार में शहरी गरीबों को भी मिलेगा अपना घर, केंद्र के बाद राज्‍य सरकार ने भी जारी कर दिए रुपए

Home for Poor People योजना के तहत राज्य के शहरी आवासविहीन गरीबों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के केंद्र और राज्य की ओर से राशि मुहैया करायी जाती है। आवासविहीन लाभुकों को कम से कम 30 वर्ग मीटर में पक्का मकान दिया जाना है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 10:07 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 10:07 AM (IST)
बिहार में शहरी गरीबों को भी मिलेगा अपना घर, केंद्र के बाद राज्‍य सरकार ने भी जारी कर दिए रुपए
बिहार में शहरी गरीबों को मिलेगा अपना घर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Home for Poor People in Bihar: शहरी गरीबों को भी अपना घर नसीब हो सकेगा। बिहार में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का काम अब रफ्तार पकड़ेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने 16 शहरी निकायों में बनने वाले 7579 आवासीय इकाई के लिए राज्य मद से राशि का आवंटन कर दिया है। इसके लिए केंद्र की पहली किस्त के रूप में 19.53 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ 85 लाख अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस योजना पर लगभग 26 करोड़ चार लाख रुपए के लगभग राशि खर्च होगी। यहां आप योजना के लिए चयन प्रक्रिया को भी जान सकेंगे।

तीन किस्तों में मिलती है राशि

योजना के तहत राज्य के शहरी आवासविहीन गरीबों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के केंद्र और राज्य की ओर से राशि मुहैया करायी जाती है। आवासविहीन लाभुकों को कम से कम 30 वर्ग मीटर में पक्का मकान दिया जाना है। योजना में वैसे लाभुकों का चयन किया जाता है, जिनके पास जमीन हो, लेकिन मकान नहीं हो। योजना की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त की राशि देने के बाद निर्माण शुरू करना होता है। इसके बाद क्रमवार एक लाख 20 हजार की राशि दी जाती है।

बिहार के 16 शहरी निकायों में बनेंगे 7579 आवास

सरकार ने राज्‍य मद से राशि जारी की

30 वर्गमीटर का होगा पक्का मकान

2022 तक आवास निर्माण का लक्ष्य

इन निकायों में होना है निर्माण

विभाग की ओर से बरगनिया में 1250, बांका में 578, बनमनखी में 302, भभुआ में 158, दलसिंहसराय में 468, एकमा बाजार में 488, हाजीपुर में 216, इस्लामपुर में 102, केसरिया में 488, मीरगंज में 887, मोतिहारी में 343, नवीनगर में 343, फुलवारीशरीफ में 146, रफीगंज में 151 और टेकारी में 293 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

chat bot
आपका साथी