स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान का आगाज, देश के कोने-कोने में PM मोदी ने किया संवाद

देश में आज स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान शुरू हुआ, जाे गांधी जयंती तक चलेगा। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना सहित देश के विभिन्‍न भागों में स्‍वछताग्रहियों से संवाद किया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:02 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:42 PM (IST)
स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान का आगाज, देश के कोने-कोने में PM मोदी ने किया संवाद
स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान का आगाज, देश के कोने-कोने में PM मोदी ने किया संवाद

पटना [जेएनएन]। स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत शनिवार को देश में 'स्‍वच्‍छता ही सेवा' महा अभियान का आरंभ हुआ। शनिवार से आरंभ होकर गांधी जयंती तक चलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन के तहत प्रधानमंत्री पटना के दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया। दैनिक जागरण ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत समाज के प्रतिनिधियों को जोड़ते हुए इसे तेजी देगा।

शनिवार से शुरू हो रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक चलेगा। इस अभियान के तहत ही प्रधानमंत्री शनिवार को देशवासियों को संदेश देंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के अलग-अलग 18 स्थानों पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से संवाद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले देश के पूर्वी इलाके असम के डिब्रूगढ के स्‍वच्‍छताग्रहियों से संवाद स्‍थापित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पश्चिमी छोर पर गुजरात में संवाद किया। फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन, उद्योगपति रतन टाटा तथा दैनिक जागरण के सीईओ सह मुख्‍य संपादक संजय गुप्‍ता से बात की। प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में दैनिक जागरण के कार्यों की सराहना की।
पटना में प्रधानमंत्री के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में तख्त श्री हरिमंदिर के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह तथा प्रबंधक समिति के पदाधिकारी शामिल रहे। तख्‍त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में उनसे संवाद को लेकर उत्‍सुकता बनी हुई है। संवाद कार्यक्रम में पांच सौ लोग के बैठने की व्यवस्था की गई थी। बड़े स्क्रीन वाले टीवी लगाए गए थे।

श्री गुरु गोविंद सिंह बालिका उच्च विद्यालय के के आठवीं से दसवीं वर्ग की छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। पटना साहिब, नया टोला, फ्रेजर रोड तथा गोविंद नगर चितकोहरा के संगत को भी आमंत्रित किया गया था।

chat bot
आपका साथी