इसरो की प्रतियोगिता में फुलवारी की छात्रा को दूसरा स्थान

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की प्रतियोगिता में अव्वल आकर इस बेटी ने बढ़ाया पूरे बिहार का मान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:53 AM (IST)
इसरो की प्रतियोगिता में फुलवारी की छात्रा को दूसरा स्थान
इसरो की प्रतियोगिता में फुलवारी की छात्रा को दूसरा स्थान

फुलवारीशरीफ (पटना)। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में फुलवारीशरीफ की बेटी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में पांचवीं की छात्रा गौरी सिंह को साइबर स्पेस प्रतियोगिता में यह कामयाबी हासिल हुई है। उसके पिता डॉ. प्रशात कुमार सिंह व मा डॉ. श्रुति सिंह एम्स में पदस्थापित हैं।

इसरो की ओर से हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस वर्ष पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। चौथी से पांचवीं कक्षा के लिए मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में गौरी ने हिस्सा लिया था। जुलाई में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय 'इंडियन लांच व्हीकल' था। छह घटे में इसका मॉडल बनाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी देनी थी। गौरी ने पीएसएलवी सी-35 का मॉडल बनाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में देशभर के 2 लाख 4 हजार 631 छात्र शामिल हुए थे। महान वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई के जन्म दिवस 25 सितंबर को राष्ट्रपति इस प्रतियोगिता में टॉप छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हैं, पर इस साल कोरोना की वजह से सम्मान समारोह दिल्ली में आयोजित नहीं हो सका। इसरो की तरफ से प्रमाणपत्र स्कूल को भेजा गया है। कलाम से प्रभावित, स्पेस साइंटिस्ट बनने का सपना : गौरी ने बताया कि इस सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षक और माता-पिता का आशीर्वाद है। वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रभावित है। उसके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं, पर खुद वह अंतरिक्ष विज्ञानी बनना चाहती है। एम्स के डॉक्टरों ने दीं शुभकामनाएं : एम्स के निदेशक डॉ. पीके सिंह, एम्स अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह, कोरोना के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. देवेंदु भूषण, डॉ. मुक्ता अग्रवाल समेत कई डॉक्टरों व फैकल्टी ने गौरी के उज्ज्वल भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी