फेसबुकि‍या प्‍यार... युवती को शादी का झांसा दे युवक बनाता रहा संबंध: नकली सगाई की, फिर बोला हम आपके हैं कौन?

Bihar News फुलवारीशरीफ की एक युवती को फेसबुक पर दिल्ली के युवक से प्यार हो गया। इजहार-ए-प्यार के बाद युवक दिल्ली से पटना अपने रिश्तेदार के घर आया और फिर युवती से मिला।मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा।

By Naki Imam(Phulwari)Edited By: Publish:Sun, 28 May 2023 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2023 01:05 AM (IST)
फेसबुकि‍या प्‍यार... युवती को शादी का झांसा दे युवक बनाता रहा संबंध: नकली सगाई की, फिर बोला हम आपके हैं कौन?
युवती को शादी का झांसा दे बनाता रहा संबंध: नकली सगाई की, फिर युवक बोला हम आपके हैं कौन?

HighLights

  • फेसबुक से शुरू हुई दोस्‍ती, प्‍यार में बदली
  • मुलाकात के बाद युवक शादी का झांसा देकर युवती से बनाता रहा संबंध
  • केस दर्ज कर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, युवती को मेड‍िकल जांच के लिए भेजा

फुलवारीशरीफ, संवाद सूत्र:  फुलवारीशरीफ की एक युवती को फेसबुक पर दिल्ली के युवक से प्यार हो गया। इजहार-ए-प्यार के बाद युवक दिल्ली से पटना अपने रिश्तेदार के घर आया और फिर युवती से मिला।

दोनों प्यार में दीवाने हो गये और युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच युवती ने शादी की बात कही तब युवक ने फर्जी रूप से सगाई भी कर ली।

युवक के परिवार से सगाई में नहीं आया कोई

इस सगाई में युवक के तरफ से परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। केवल युवती के कुछ घरवाले ही थे। सगाई के बाद युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और बीच में अचानक उससे दूरी बनाने लगा।

युवती ने जब शादी के लिए दबाव डालना शुरू किया तब युवक ने साफ तौर पर इनकार कर दिया। कहा कि हम आपके कौन हैं और शादी क्यों करें?

युवती ने दर्ज कराया मामला, युवक गिरफ्तार

इसके बाद युवती ने फुलवारीशरीफ थाना में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दिल्ली निवासी जावेद खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।

chat bot
आपका साथी