मोबाइल नंबर पर मिलेगी बिजली बिल की जानकारी

- बिहार दिवस पर गांधी मैदान में लगे बिहार स्टेट होल्डिंग कंपनी के स्टॉल पर दी जा रही जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 03:00 AM (IST)
मोबाइल नंबर पर मिलेगी बिजली बिल की जानकारी
मोबाइल नंबर पर मिलेगी बिजली बिल की जानकारी

- बिहार दिवस पर गांधी मैदान में लगे बिहार स्टेट होल्डिंग कंपनी के स्टॉल पर दी जा रही जानकारी

- मीटर रीडर के माध्यम से पंजीकृत कराना होगा मोबाइल नंबर

- स्टॉल पर एलइडी बल्ब की भी हो रही है बिक्री

--------

जागरण संवाददाता, पटना : अपना मोबाइल नंबर मीटर रीडर के माध्यम से पंजीकृत कराएं। आपको बिजली बिल की जानकारी एसएमएस के माध्यम से नियमित रूप से मिलेगी। बिहार दिवस पर गांधी मैदान में लगे बिहार स्टेट होल्डिंग कंपनी के स्टॉल पर यह जानकारी लोगों को दी जा रही है। कई अभियंता बिजली से संबंधित जानकारी देने के लिए तैनात हैं। वीडियो स्क्रीन पर बिजली की प्रगति की कहानी बताई जा रही है। स्टॉल पर बिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी मशीन लगी है। काउंटर भी खुला है। सभी प्रकार की शिकायतें भी दर्ज हो रही हैं। स्टॉल के बगल में एलइडी बल्ब की बिक्री की जा रही है।

स्टॉल पर बिजली उत्पादन की स्थिति, उत्पादन केंद्र, बिजली कंपनियों की योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि बिल जमा करना आसान हो गया है। काउंटर के अतिरिक्त लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वसुधा केंद्र, ग्रामीण बैंक, एयरटेल मनी एवं पेटीएम के माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है। पेसू उपभोक्ता एटीपी से भी बिल जमा कर सकते हैं।

विद्युत से जुड़ी शिकायत के निवारण के लिए टॉल फ्री नंबर 1912 पर डायल करें। इस पर सभी प्रकार की शिकायतें दर्ज होती हैं। पटना सहित राज्यभर के उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी