बिजली को लेकर लोगों ने किया हंगामा, सड़क जाम

बिजली को लेकर लोगों ने किया हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:12 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:12 AM (IST)
बिजली को लेकर लोगों ने किया हंगामा, सड़क जाम
बिजली को लेकर लोगों ने किया हंगामा, सड़क जाम

पटना ( खुसरूपुर)। सोमवार की रात बिजली नहीं रहने से नाराज लोगों ने मंगलवार की सुबह फतुहा-बख्तियारपुर एसएच पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। सड़क पर लोगों के बैठने के कारण तीन घटे से अधिक समय तक आवागमन ठप रहा। लोगों ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में बिजली आपूíत व्यवस्था चरमरा गई है और प्रखंड के लोग भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। जेई कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हैं। आक्रोशित लोग धरना स्थल पर बिजली अधिकारियों को बुलाने की माग पर डटे रहे। अंतत: बीडीओ आनद प्रकाश, सीओ रामविनय शर्मा, थानाध्यक्ष सरोज कुमार, बिजली एसडीओ रंजीत कुमार, कनीय अभियंता अमित कुमार पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। साथ ही पांच दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। धरने पर अशोक सर, धर्मवीर सिंह कक्कू, विनोद कुमार, विवेक चौबे, राकेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, गोपाल कृष्ण, सुनील सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

मोकामा। मराची थाना क्षेत्र के शेरपुर गाव इंग्लिश टोला रामविलास भगत के पुत्र नीतीश कुमार (19) का शव मंगलवार की सुबह नदी से बरामद कर लिया गया। मुआवजे की मांग को लेकर स्वजन गंगा उद्धव प्रोजेक्ट कंपनी के कार्यालय गेट पर शव रखकर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि नीतीश इसी कंपनी का कामगार था। छुट्टी के बाद नहाने के दौरान नदी में डूब गया था। मंगलवार को उसका शव मिला। आदोलनकारी स्वजन के एक सदस्य को नौकरी, 15 लाख रुपये नकद व आवास के निर्माण की मांग कर रहे थे। प्रबंधन ने बतौर मुआवजा डेढ़ लाख रुपया दिया तब जाकर लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

chat bot
आपका साथी