गुड न्यूज: अब आधे खर्च में कार चलाएंगे पटनाइट्स, प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति

पटनावासियों के लिए यह गुड न्‍यूज है। उनके कार चलाने का खर्च आधा हो जाएगा। साथ ही प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। जानिए पूरा मामला इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 11:46 AM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 10:32 PM (IST)
गुड न्यूज: अब आधे खर्च में कार चलाएंगे पटनाइट्स, प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति
गुड न्यूज: अब आधे खर्च में कार चलाएंगे पटनाइट्स, प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति

पटना [जितेन्द्र कुमार]। पेट्रोल की कीमत में लगी आग से राहत पाने के लिए अब बस तीन माह  इंतजार करें। अक्टूबर तक पटना में कई जगहों पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित कर दिए जाएंगे। सीएनजी से वाहन चलाने पर प्रति किलोमीटर खर्च करीब आधा हो जाएगा। वर्तमान में पेट्रोल कार से एक किलोमीटर की दूरी तय करने पर 5.40 रुपये खर्च आता है। सीएनजी से एक किलोमीटर की दूरी तय करने में 2.43 रुपये खर्च आएगा। सीएनजी के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।

कीमत आधी, मायलेज ज्यादा

प्रथम चरण में राजधानी के सगुना मोड़, पाटलिपुत्र, बांस घाट, बाईपास और फतुहा में सीएनजी फिलिंग स्टेशन शुरू होंगे। पटना में पेट्रोल की कीमत करीब 82 रुपये प्रति लीटर है। सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम पेट्रोल से करीब आधी होगी। पेट्रोल से चलने वाली कार का औसत माइलेज 12 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी से यह  20 किलोमीटर तक चलेगी। वैसे तो पटना में 12 सीएनजी स्टेशन का प्रस्ताव है, पर सबसे पहले सगुना मोड़ पर दो, पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र, बांस घाट, न्यू बाईपास और फतुहा में एक-एक सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनेंगे।

गाडिय़ों में लगानी होगी किट 

पेट्रोल गाडिय़ों को सीएनजी से चलाने के लिए किट लगानी होगी। सीएनजी सिलेंडर और पाइप वायरिंग पर करीब 30 से 55 हजार रुपये के बीच के कई ब्रांड आते हैं। सीएनजी सिलेंडर की क्षमता सामान्य रूप से 10 और 12 किलोग्राम की होगी। सीएनजी से ऑटो और पेट्रोल कार आसानी से चलाई जा सकेगी। डीजल कार और बसों को इसका फायदा नहीं होगा। नई बसें जो सीएनजी वर्जन में आएंगी उनका सफर सस्ता हो सकता है।

खत्म होने के पहले मिलेगा संकेत

80 से 85 प्रतिशत सीएनजी खपत होने तक करीब 200 किलोमीटर सफर पूरी गति से किया जा सकता है।  इसके बाद वाहन की गति धीमे होने लगेगी।

यहां खुलेंगे फिलिंग सेंटर

- सगुना मोड़ पर दो

- पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र, बांस घाट, न्यू बाईपास और फतुहा में एक-एक

chat bot
आपका साथी