पटना विवि की सीनेट बैठक पांच मार्च को

पटना। पटना विश्वविद्यालय में अगली सीनेट की बैठक की तारीख तय हो गई है। विश्वविद्यालय के कुल

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 01:35 AM (IST)
पटना विवि की सीनेट बैठक पांच मार्च को

पटना।

पटना विश्वविद्यालय में अगली सीनेट की बैठक की तारीख तय हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 5 मार्च को सीनेट की बैठक आयोजित किया जाएगा। व्हीलर सीनेट हॉल में सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सीनेट बैठक में विश्वविद्यालय का वार्षिक बजट भी पास होगा। बैठक में शामिल होने के लिए सीनेट सदस्यों को आमंत्रण भी दिया जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वाइसी सिम्हाद्रि, प्रतिकुलपति प्रो. आरके वर्मा, कुलसचिव डॉ. संजय कुमार के अलावा सीनेट सदस्य शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी