PM Modi के रोड शो को लेकर बदला पटना का ट्रैफिक, फ्लाइट-ट्रेन पकड़ने वालों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी

Traffic Changed In Patna रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इसे लेकर यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है। नेहरू पथ से आने वाले लोग डुमरा चौकी से सीधे निकास द्वार से प्रवेश कर हवाईअड्डा परिसर में जाएंगे। सगुना मोड़ या राजाबाजार से जंक्शन जाने वाले वाहन डुमरा चौकी से हवाईअड्डा पश्चिम गेट से मुड़कर जिला परिवहन कार्यालय के रास्ते अनिसाबाद टमटम पड़ाव पहुंचेंगे।

By Prashant Kumar Edited By: Shashank Shekhar Publish:Sat, 11 May 2024 02:29 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 02:29 PM (IST)
PM Modi के रोड शो को लेकर बदला पटना का ट्रैफिक, फ्लाइट-ट्रेन पकड़ने वालों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी
PM Modi के रोड शो को लेकर बदला पटना का ट्रैफिक (फाइल फोटो)

HighLights

  • पटेल गोलंबर से हवाईअड्डा जाने के लिए यात्रियों को दिखाना होगा एयर टिकट
  • डुमरा चौकी से डायरेक्ट निकास द्वार से प्रवेश कर हवाईअड्डा परिसर में जाएंगे

जागरण संवाददाता, पटना। Traffic Changed In Patna प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना आगमन और रोड शो को लेकर यातायात मार्गों में बड़ा बदलाव किया गया है। जिनकी फ्लाइट रविवार की शाम पांच से सात बजे के बीच हो, वे चार बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे वरना छूट जाएगी।

वैसे इस क्षेत्र में दोपहर डेढ़ बजे से ही आमजनों के आने-जाने पर रोक रहेगी। यात्रियों को एयर टिकट दिखाने के बाद ही पटेल गोलंबर से हवाईअड्डा जाने दिया जाएगा। निकास द्वार से ही आमजन हवाईअड्डा में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था की वजह से दूसरे रास्तों पर भी बैरिकेडिंग रहेगी। वाहन वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य तक जाएंगे।

हवाईअड्डा जाने के लिए

नेहरू पथ से आने वाले लोग डुमरा चौकी से सीधे निकास द्वार से प्रवेश कर हवाईअड्डा परिसर में जाएंगे। यहां से निकलने वाले यात्री अरण्य भवन रोड के बगल से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यालय से होकर नेहरू पथ तक पहुंचेंगे।

खगौल व फुलवारीशरीफ की तरफ से आने वाले बीएसएपी-5 की तरफ, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, पटेल नगर वाले दीघा-आशियाना रोड, न्यू बाइपास से आने वाले बेउर मोड़ से अनिसाबाद टमटम पड़ाव होकर बीएसएपी-5, पटना सिटी वाले गायघाट से जेपी गंगा पथ होकर अटल पथ से दीघा-आशियाना रोड होकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

जंक्शन जाने वाले लोगों के लिए  

सगुना मोड़ या राजाबाजार से जंक्शन जाने वाले वाहन डुमरा चौकी से हवाईअड्डा पश्चिम गेट से मुड़कर जिला परिवहन कार्यालय के रास्ते अनिसाबाद टमटम पड़ाव पहुंचेंगे। इसके बाद गर्दनीबाग फ्लाईओवर से जीपीओ फ्लाईओवर होकर करबिगहिया जाएंगे। वापसी भी ऐसे ही होगी।

राजीव नगर, पाटलिपुत्र, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड समेत अन्य क्षेत्रों वाले वाहन अटल पथ से आर ब्लॉक होकर पटना जंक्शन जा सकेंगे। पटना सिटी से आने वाले वाहन गाघाट पुल के नीचे से डंका इमली चौक से एनएमसीएच होकर अगमकुआं आरओबी पार कर पुराने बाइपास से करबिगहिया जाएंगे।

एनआइटी, महेंद्रू, पीएमसीएच की ओर से आने वाले वाहन अशोक राजपथ से बारीपथ में मछुआटोली चौक से दिनकर गोलंबर होकर राजेंद्र नगर आरओबी पार कर गोलंबर से यू-टर्न लेकर पुराने बाइपास से चिरैयाटांड पुल से करबिगहिया जाएंगे।

बारीपथ, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट एवं नाला रोड से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते जाएंगे। यह रास्ता रहेगा बंद रोड शो के दौरान पटेल गोलंबर से पटना हवाईअड्डा जाने वाले एवं नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्य रोड मोड़ तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें- 

अब नहीं करना होगा इंतजार, धड़ाधड़ दौड़ेंगी ट्रेनें! बिहार के इस रूट पर रेल ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा

Bihar Politics: बीच चुनाव में बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका, दो कद्दावर नेताओं ने दिया इस्तीफा; लगाए कई आरोप

chat bot
आपका साथी