बिहार में इस तरह हो रही शराब की होम डिलीवरी, पकड़े गए तस्‍करों ने किया खुलासा

पटना पुलिस ने एक पखवारे के अंदर शराब की होम डिलीवरी करने वाले दूसरे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। कुछ सदस्‍य दूसरे राज्यों से शराब लाते हैं और दूसरे होम डिलीवरी करते हैं।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 10:45 PM (IST)
बिहार में इस तरह हो रही शराब की होम डिलीवरी, पकड़े गए तस्‍करों ने किया खुलासा
बिहार में इस तरह हो रही शराब की होम डिलीवरी, पकड़े गए तस्‍करों ने किया खुलासा

पटना [जेएनएन]। एक पखवारे के अंदर पटना पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले दूसरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार की रात विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो बाइक भी जब्त हुईं। हालांकि सरगना शुभम ज्योति और बिट्टू उर्फ अभिषेक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके। दोनों लंबे समय से बाइकर्स गैंग से जुड़े हैं। वे दूसरे राज्यों से शराब की खेप लाते हैं और गैंग के दूसरे सदस्यों से होम डिलीवरी कराते हैं।

पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी शराब तस्करों के बारे में पता लगा रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि जीडी मिश्रा पथ के रोड नंबर 2-बी में राजकुमार सिंह के मकान से शराब की सप्लाई की जाती है। वहां बाइक सवार लड़कों की जमघट लगता था, जो होम डिलीवरी करने का काम करते हैं।

सादे लिबास में कुछ पुलिसकर्मियों ने मकान की घेराबंदी कर दी। इस बीच बाइक सवार शुभम कुमार उर्फ गोलू और शानू कुमार उर्फ शुभम कुमार निकल रहे थे। दोनों लड़कों को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से स्कूल बैग में पांच बोतल विदेशी शराब मिली। इसके बाद पुलिस टीम उनके साथ घर के अंदर घुसी तो पाया कि राजकुमार का मकान शराब के गोदाम में तब्दील था।

गोलू और शानू दोनों उत्तरी पटेल नगर के रहने वाले हैं। लेकिन, उन्होंने शराब के गोदाम के लिए राजकुमार के मकान का कमरा किराए पर ले रखा था। उनके कमरे से 129 बोतल विदेशी शराब के अलावा तीन और लड़के मिले। वे लोगों से मोबाइल पर शराब सप्लाई करने का ऑर्डर ले रहे थे।

गिरफ्तार तीन अन्य लोगों में विकास कुमार (धनसार, धनबाद), मोनू कुमार (मकान संख्या 2ए/75, बाबा चौक रोड नंबर सात, पाटलिपुत्र) और मकान मालिक राजकुमार सिंह शामिल हैं। विकास भी शानू और गोलू के साथ रहता था।

chat bot
आपका साथी