पटना आेपन गोल्‍फ चैम्पियनशिप आरंभ, राज्‍यपाल देंगे विजेताओं को पुरस्‍कार

पटना में 45वीं पटना ओपन वार्षिक गोल्फ चैंपियनशिप शुरू हो गया है। इसके विजेताओं को राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक पुरस्‍कृत करेंगे।

By Edited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 11:01 PM (IST)
पटना आेपन गोल्‍फ चैम्पियनशिप आरंभ, राज्‍यपाल देंगे विजेताओं को पुरस्‍कार
पटना आेपन गोल्‍फ चैम्पियनशिप आरंभ, राज्‍यपाल देंगे विजेताओं को पुरस्‍कार
style="text-align: justify;">पटना [जेएनएन]। 45वीं पटना ओपन वार्षिक गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को 10 महिलाओं ने खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश की, जबकि सीनियर पुरुष व 19-24 हैंडिकैप्ड में प्रतिभागियों ने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्य मुकाबले की शुरुआत शनिवार को सुबह सात बजे क्लब के अध्यक्ष जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने की। रात आठ बजे राज्यपाल सत्यपाल मलिक विजेता और अन्य को पुरस्कृत करेंगे। मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद रहेंगे।
इसके पूर्व शुक्रवार को मुकाबले की शुरुआत सुबह सात बजे हुई। महिला वर्ग में जहां विलकीस जहां, बबीता कुमार, जयंती लाल समेत दस गोल्फरों में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी थी, वहीं 60 साल पार कर चुकीं मीता राज और अंतरराष्ट्रीय गोल्फर अमन राज की मां रूमा सिन्हा ने अपने खेल से सभी का मन मोहा। सबसे खास बात यह रही कि महिलाओं ने 18 होल पूरा किया।
सीनियर वर्ग में प्रवीण कुमार सिन्हा, पूर्व डीजीपी डॉ. एसके झा, डॉ. अशोक कुमार सिंह, आइएफएस प्रेम शरण, अशोक मेहरोत्रा, अरुण वर्मा, गु्रप कैप्टन एबी सिंह व अन्य ने नौ होल पूरा कर दस बजे अपने अभियान पर विराम लगाया। शनिवार को झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन के चेयरमैन विद्या सागर के, रवींद्र कुमार समेत दानापुर, रांची, जमशेदपुर, वाराणसी, जमालपुर, कोलकाता के दिग्गज खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।
chat bot
आपका साथी