शहीद के बच्चों व वीरांगनाओं को समर्पित किताबों का लोकार्पण, शहर में आज और भी कई आयोजन

Patna News Today पटना में आज रंगमंच की गतिविधियों से लेकर पुस्‍तकों के लोकार्पण भी है। इसके अलावा कई ऐसे महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम हैं जहां आपकी उपस्थिति हो सकती है या जो आपकी जिंदगी को प्रभावित करते हैं। आइए यहां जानें पटना में आज क्‍या-क्‍या

By Shubh NpathakEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:29 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:29 AM (IST)
शहीद के बच्चों व वीरांगनाओं को समर्पित किताबों का लोकार्पण, शहर में आज और भी कई आयोजन
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं ये किताबें। जागरण

पटना, जेएनएन। देश की सीमा पर तैनात रहने वाले सेनानियों तथा उनके वीरांगनाओं के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से लिखी गई 12 किताबों का बुधवार को लोकार्पण होगा। यह लोकार्पण एटीएस (ATS) के डीआइजी विकास वैभव (DIG Vikas Vaibhav) एवं सीआरपीएफ (CRPF) के डीआइजी संजय कुमार (DIG Sanjay Kumar) करेंगे। इस पुस्तक को प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) की तैयारी कराने वाले डॉ. एम रहमान ने लिखा है। डॉ. रहमान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान इन पुस्तकों को लिखा गया है। यह पुस्तक सिपाही भर्ती परीक्षा, बीपीएससी, पुलिस बहाली, दारोगा भर्ती आदि विभिन्न तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगी। इसके अलावा भी आज शहर में कई महत्‍वपूर्ण आयोजन हैं। आगे जानिए इनके बारे में...

एक्ट स्टूडियो की ओर से फिल्म ओरिएंटेशन कार्यक्रम

एक्ट स्टूडियो की ओर से एक दिवसीय फिल्म ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन भिखना पहाड़ी स्थित होटल रिमझिम में किया जाएगा। 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले फिल्म मेकिंग और अभिनय कार्यशाला में क्या सिखाया जाएगा। फिल्म मेकिंग के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इन सब बातों की जानकारी दी जाएगी। अदम्या अदिति गुरुकुल की ओर से पुस्तक विमोचन कार्यक्रम, सोन भवन आर ब्लॉक में, दोपहर 1:00 बजे बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से डॉ. राजेंद्र प्रसाद, कवियत्री डॉ. मिथिलेश कुमारी मिश्र व विंध्यवासिनी दत्त त्रिपाठी की जयंती पर काव्य पाठ, साहित्य सम्मेलन परिसर में, दोपहर 2:00 बजे रंग मार्च की ओर से थियेटर वाला नाट्योत्सव में 'चार बेटों वाली मांÓ नाटक का मंचन, कालिदास रंगालय में, शाम 7:00 बजे रंग मार्च की ओर से थियेटरवाला नाट्योत्सव के दूसरे दिन कालिदास रंगालय में मुंशी प्रेमचंद की रचना चार बेटों वाली मां की प्रस्तुति बुधवार की शाम में होगी। जनविकल्प सीतामढ़ी संस्था के बैनर तले नाटक का निर्देशन सरिता कुमारी के नेतृत्व में होगा। नाटक मंचन के दौरान कलाकार समाज में महिलाओं की स्थिति को बयां कर समाज का स्याह सच दिखा लोगों को आनंदित करेंगे।

chat bot
आपका साथी