पटना में मना जीत का जश्न, समर्थकों ने एक साथ मनाई होली और दीवाली

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पटना ने जमकर जश्न मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:45 PM (IST)
पटना में मना जीत का जश्न, समर्थकों ने एक साथ मनाई होली और दीवाली
पटना में मना जीत का जश्न, समर्थकों ने एक साथ मनाई होली और दीवाली

पटना । लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पटना ने जमकर जश्न मनाया। हालांकि एहतियातन विजय जुलूस पर रोक के कारण सड़कों पर तो कोई खास गहमा-गहमी नहीं दिखी, पर पार्टी दफ्तरों, जीते हुए प्रत्याशियों के आवासों और समर्थकों के घरों में पर्व-त्योहारों की तरह जमकर जश्न मना। होली की तरह एक-दूसरे को गुलाल लगाया गया और दीवाली के जैसे पटाखे छोड़े गए। कुछ समर्थक मिठाई के डिब्बे लेकर रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव के आवास पर पहुंचे, तो कुछ ने अपने मोहल्ले और पड़ोस में ही मिठाइयां बांटीं। भाजपा और जदयू कार्यालयों में भी उत्साहित समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने होली और दीवाली एक साथ मनाई।

पटना में अधिकतर घरों में सुबह से ही परिणाम देखने के लिए टीवी ऑन हो गए। आठ बजकर कुछ मिनट से ही रुझान आने शुरू हो गए। प्रारंभ से ही ये एनडीए के पक्ष में थे। एनडीए समर्थकों का उत्साह रुझान के साथ परवान चढ़ता रहा। हालांकि पिछले कुछ रुझानों की दुर्गति से सबक लेते हुए समर्थकों ने दोपहर तक चुप्पी साधे रखी। जब रुझान परिणाम में बदलने लगे तब समर्थक उत्साहित होकर जश्न के मूड में डूब गए। दो बजे के बाद गुलाल लगाने और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया।

जदयू दफ्तर के अंदर जहां नीचे के दोनों कक्षों में समर्थक गुलदस्तों के साथ जमे रहे, वहीं ऊपर कई पार्टी पदाधिकारी टीवी से चिपके थे। बाहर जदयू के नेता छोटू सिंह ने छोटा सा टेंट लगाकर आगंतुकों के स्वागत का जिम्मा संभाल रखा था। बताया गया कि खुशी मनाने के लिए पंजाब से भांगड़ा ग्रुप बुलाया गया है। यहां पहुंचे समर्थकों का स्वागत मिठाई खिलाकर किया जा रहा था। 330 किलो लड्डू बनवाया गया था। दूसरी ओर भाजपा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के लिए बड़ा स्क्रीन लगाकर चुनाव परिणाम देखने की व्यवस्था की गई थी। चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में आना सुनिश्चित होने के बाद पार्टी कार्यालय जश्न के रंग में डूब गया।

इधर सड़कों पर दिन-भर लगभग सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों की अपेक्षा गुरुवार को लगभग सभी सड़कों पर कम चहलकदमी दिखी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी