पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 18 जून को नहीं चलेगी, इन ट्रेनों का समय भी गया है बदल, जानें

लो हाइट सबवे के निर्माण के कारण 18 जून को सुबह 9.10 बजे से 15.10 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। यहां देखें सूची।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 10:24 PM (IST)
पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 18 जून को नहीं चलेगी, इन ट्रेनों का समय भी गया है बदल, जानें
पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 18 जून को नहीं चलेगी, इन ट्रेनों का समय भी गया है बदल, जानें

पटना, जेएनएन। छपरा रेलखंड के दिघवारा-बड़ा गोपाल स्टेशन के बीच समपार संख्या 22 एवं बड़ा गोपाल-गोल्डेनगंज स्टेशन के बीच समपार संख्या 27 पर लो हाइट सबवे के निर्माण के लिए आरसीसी बॉक्स सेगमेंट लगाने के लिए 18 जून को सुबह 9.10 बजे से 15.10 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कारण लखनऊ- पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

18 जून को गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर- पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा।

आंशिक समापन/प्रारंभ की जाने वाली ट्रेनें

18 जून को गाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल का आंशिक समापन छपरा में किया जाएगा एवं यहीं से यह 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल बनकर खुलेगी। 

पुनर्निधारित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनें

17 जून को हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस हटिया से 330 मिनट, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हटिया से 250 मिनट, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ से 60 मिनट, 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस टाटा से 60 मिनट, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अमृतसर से 300 मिनट, 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस आनंद विहार से 200 मिनट, 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस 180 मिनट विलंब से खुलेगी।

18 जून को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 200 मिनट, 14649 जयनगर-अमृतसर जयनगर से 180 मिनट, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट, सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा से 75 मिनट, गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 240 मिनट, 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 200 मिनट एवं13138 आजमगढ़- कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से 180 मिनट की देरी से खुलेगी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी