दीपावली और छठ के बाद लौटने लगे यात्री, ट्रेनों में उमड़ रही भीड़- यहां से टिकट कराने में मिलेगी सुविधा

त्योहार में घर आए लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके कारण ट्रेनें हाउसफुल चल रही हैं। मोकामा झाझा बक्सर गया आदि शहरों से आने वाली सवारी गाड़ियां पूरी तरह हाउसफुल होकर पटना पहुंच रही हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 07:37 AM (IST)
दीपावली और छठ के बाद लौटने लगे यात्री, ट्रेनों में उमड़ रही भीड़- यहां से टिकट कराने में मिलेगी सुविधा
दीपावली और छठ पूजा में घर आए लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया।

पटना, जेएनएन। दीपावली और छठ पूजा में घर आए लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके कारण ट्रेनें हाउसफुल चल रही हैं। मोकामा, झाझा, बक्सर, गया आदि शहरों से आने वाली सवारी गाड़ियां पूरी तरह हाउसफुल होकर पटना पहुंच रहीं। किसी भी सवारी गाड़ी में तिल रखने की भी जगह नहीं थी। सुबह में आठ बजे तक पटना जंक्शन पर हजारों यात्रियों की भीड़ पहुंच गई थी। भीड़ को देखते हुए सभी प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में बुकिंग व आरक्षण काउंटर्स खोलने का निर्देश दिया गया है। यहां से टिकट कराने में सुविधा होगी। 

गया-पटना, झाझा-पटना, बक्सर-पटना, मोकामा-पटना, मुजफ्फरपुर-पटना सवारी गाडिय़ों में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही थी। भागलपुर से आने वाली विक्रमशिला, फरक्का, रांची जन शताब्दी, टाटानगर दानापुर, हावड़ा राजेंद्र नगर टर्मिनल, न्यू जलपाईगुड़ी राजेन्द्र नगर टर्मिनल कैपिटल एक्सप्रेस, धनबाद पटना गंगा दामोदर, हटिया-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस, हटिया-पटना-कोशी एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों में लोकल यात्री सवार हो गए। टे्रनों में भीड़ इतनी अधिक थी कि कहीं भी टिकट निरीक्षक ट्रेन के बोगी में यात्रियों की टिकट जांच नहीं कर पा रहे थे। लोकल यात्रियों के कारण भी परेशानी हो रही थी। 

वहीं, पूजा के बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, सिकंदराबाद, जबलपुर, नागपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, इंदौर, जयपुर, बांद्रा, चेन्नई, भूवनेश्वर, पुरी, हावड़ा, धनबाद आदि शहरों को जाने वाले यात्रियों का लौटना शुरू हो गया है। प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में यात्री वापस लौटने लगे हैं। इसके कारण लंबी दूरी की तमाम टे्रनें हाउसफुल होकर चल रही हैं। जंक्शन के प्लेटफार्म पर काफी भीड़ देखने को मिल रही थी। दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर व पाटलिपुत्रा जंक्शन पर सुरक्षा-व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है। पटना जंक्शन समेत तमाम स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ जवानों व अधिकारियों को तैनात किया गया है। 

खोले गए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर्स 

छठ पूजा के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दानापुर मंडल की ओर से वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी आधार राज ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में बुकिंग व आरक्षण काउंटर्स खोलने का निर्देश दिया गया है। पटना जंक्शन पर अतिरिक्त आरक्षण काउंटर्स के साथ-साथ तत्काल टिकट के लिए अतिरिक्त काउंटर्स खोले गए हैं।

chat bot
आपका साथी