पटना और नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसे, वार्ड सदस्य व बीएमपी जवान की मौत

पटना और नालंदा जिले में शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 09:19 AM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 09:19 AM (IST)
पटना और नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसे, वार्ड सदस्य व बीएमपी जवान की मौत
पटना और नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसे, वार्ड सदस्य व बीएमपी जवान की मौत

पटना, जेएनएन। बिहार की राजधानी पटना और नालंदा जिले में शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई। नालंदा में दो ट्रकों की टक्कर के दौरान बीच में फंसने से एकंगरसराय पंचायत के वार्ड नंबर-10 के सदस्य संतोष कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं पटना में हुए एक सड़क हादसे में बीएमपी जवान वेद प्रसाद की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नालंदाः दो ट्रकों के बीच दबकर वार्ड सदस्य की मौत

नालंदा के एकंगरसराय चौक पर शनिवार की रात करीब दस बजे एकंगरसराय पंचायत के वार्ड नंबर-10 के सदस्य संतोष कुमार एक मिनी ट्रक से तरबूज उतरवा रहे थे। इतने में एक गैस टैंकलॉरी ने मिनी ट्रक में टक्कर मार दी। इससे वार्ड सदस्य दोनों ट्रकों के बीच फंस गए। लहूलुहान संतोष कुमार अभी ट्रकों के बीच से निकलने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक तेज गति से आ रहे हाईवा ने गैस टैंकलॉरी में टक्कर मार दी। जिससे वार्ड सदस्य दो ट्रकों के बीच दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहनों की भिड़ंत से हुई तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दो ट्रकों के बीच फंसे संतोष कुमार का शव बाहर निकाला। हादसे के बाद हाईवा चालक भाग निकला। गनीमत ये रही कि टक्कर के बाद गैस टैंकलॉरी का चैंबर नहीं फटा। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। सभी के चालक सुरक्षित हैं।

सड़क हादसे में जवान की मौत

रूपसपुर दीघा नहर मार्ग पर पाया संख्या-242 के समीप शनिवार देर रात सड़क हादसे में बीएमपी के जवान की मौत हो गई। रूपसपुर पुलिस ने जवान को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बाइक से दुर्घटना हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है। यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने बताया कि मृतक के पॉकेट से पेपर के अनुसार उसका नाम वेद प्रसाद है और वह बीएमपी का जवान है। वह दानापुर के  बालाजीनगर का रहने वाला बताया जाता है।

chat bot
आपका साथी