छपरा में सीएसपी संचालक से 1.55 लाख की लूट, अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। घटना गड़खा-खोदाईबाग मुख्‍य सड़क की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 12:46 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 03:56 PM (IST)
छपरा में सीएसपी संचालक से 1.55 लाख की लूट, अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
छपरा में दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट। सांकेतिक तस्‍वीर

छपरा, जागरण संवाददाता। सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। घटना गड़खा-खोदाईबाग मुख्‍य सड़क की है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। इस बाबत सीएसपी संचालक आशुतोष कुमार ने थाने में शिकायत की है। आशुतोष कुमार ने बताया कि वह कदना में इंडियन बैंक का सीएसपी चलाता है। आज स्‍थानीय इंडियन बैंक की शाखा से उसने 1 लाख 60 हजार रुपये की निकासी थी। उसे लेकर वह बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान पीछा करते बाइक सवार छह युवक पहुंचे। उनलोगों ने बाइक में धक्‍का मारकर गिरा दिया। गिरते ही वे आकर मारपीट करने लगे। इसके बाद पास से रुपये, मोबाइल और एटीएम कार्ड आदि छीनकर भाग गए।  

जमीन मापी के समय हमला कर किया घायल 

मढ़ौरा थानाक्षेत्र के सब्जी बाजार के पास गाई टोला में सोमवार को भूमि की मापी करा रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से जख्‍मी कर दिया। घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिल्हौरी निवासी अभिषेक कुमार राय सरकारी अमीन के साथ गाई टोला सब्जी बाजार स्थित जमीन की मापी करवा रहे थे। इसी बीच बगल के कुछ लोग आकर उलझ गये और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिये, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया। घटना की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरविन्द कुमार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी