पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक की हत्‍या, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम

राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एनएच 98 पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे होटल चलाने वाले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमे एक की मौत हो गई।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 03:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 03:49 PM (IST)
पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक की हत्‍या, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
गोलीबारी की घटना के बाद पहुंची पुलिस। जागरण

फुलवारी शरीफ (पटना), संवाद सूत्र। राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एनएच 98 पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे होटल चलाने वाले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में होटल संचालक विष्‍णु मामूली रूप से जख्‍मी हुआ जबकि उसके दोस्‍त चंदन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोली के खोखे बरामद किए हैं। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

पल्‍सर पर सवार होकर आए थे हमलावर 

बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के निकट विष्‍णु होटल चलाता है। उस समय उसका दोस्‍त चंदन भी वहीं पर था। इसी दौरान पल्‍सर बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। होटल के आगे पहुंचते ही उनलोगों ने विष्‍णु को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। विष्‍णु के साथ चंदा को भी गोली लगी। चंदन को अपराधियों ने तीन गोलियां दाग दी। इसके बाद वे भागने लगे। गोली की आवाज सुनकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में भगदड़ मच गई। स्‍थानीय लोगों  ने हिम्‍मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन वे भागने में सफल रहे।

अस्‍पताल जाते समय चंदन की हो गई मौत 

इसे बाद गंभीर रूप से घायल चंदन को उठाकर लोग इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में ले गए। वहां से बेहतर इलाज के लिए पारस अस्‍पताल भेज दिया गया। लेकिन रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गई। पारस पहुंचने पर डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  दिनदहाड़े हुई घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर से 9एमएम की गोलियों के चार खोखे बरामद किए हैं।  

फिलहाल यह पता नहींं चल सका है कि निशाने पर विष्‍णु था या चंदन। क्‍योंकि जिस तरह से चंदन को तीन गोलियां लगी है, उससे आशंका है कि निशाने पर वही था। हालांकि, ये बातें पुलिस अनुसंधान में ही सामने आएगी। 

chat bot
आपका साथी