सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

एक घटे के अंदर फुलवारीशरीफ-खगौल रोड पर अलग-अलग दो हादसों में एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:38 AM (IST)
सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

फुलवारीशरीफ। एक घटे के अंदर फुलवारीशरीफ-खगौल रोड पर अलग-अलग दो हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृतक की पहचान नौबतपुर के बड़ा कोपा गाव निवासी 26 वर्षीय अश्वनी के रूप में हुई है। कोपा गाव निवासी युवक रियल स्टेट कम्पनी में कार्यरत था। देर शाम वह अपने घर नौबतपुर बड़ा कोपा जा रहा था। फुलवारीशरीफ हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार में जा रहे ट्रैंकलोरी ने उसे टक्कर मार दी। घटना में अश्वनी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, दूसरी घटना इसके ठीक एक घटे पहले खगौल रोड में ही चाद काम्पलेक्स के पास हुई। जुगाड़ ठेला से बचने के चक्कर में बाइक सावर अधेड़ डिवाइडर से टकरा गया। घटना में बाइक सवार 40 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उक्त युवक की मोटरसाइकिल पर पुलिस लिखा हुआ था। जख्मी मौर्य विहार का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ट्रेन से कटकर महिला की मौत

बिहटा। दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन से पश्चिम डाउन लाइन के पॉल संख्या 571 / 20 -22 के बीच ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बिहटा जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दानापुर भेज दिया है। इस संबंध में बिहटा जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी शिनाख्त के लिए कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी