सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा का ओएमआर शीट अपलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को वेबसाइट पर सिमुलतला आवासिय विद्यालय का आंसर शीट अपलोड किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 01:36 AM (IST)
सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा का ओएमआर शीट अपलोड
सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा का ओएमआर शीट अपलोड

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को वेबसाइट (www.ढ्डद्बद्धड्डह्मढ्डश्रड्डह्मस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ) पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) का आंसर और ओएमआर शीट अपलोड कर दिया है। यह बोर्ड की वेबसाइट पर दो मई तक उपलब्ध रहेगा।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता बरतने के लिए यह कदम उठाया गया है। बोर्ड के इतिहास में ओएमआर और आंसर शीट पहली बार परीक्षार्थियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। इसे देखकर परीक्षार्थी रिजल्ट का अवलोकन कर सकेंगे। यदि किसी अभ्यर्थी, अभिभावक, शिक्षक आदि को प्रश्न पत्र की जांच में कोई आपत्ति मिलती है तो साक्ष्य के साथ इसकी सूचना समिति को ई-मेल (ष्श्रद्ग.द्वड्डह्लह्मद्बष्ढ्डश्रड्डह्मस्त्र@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व) पर दे सकते हैं। आपत्ति दो मई तक स्वीकार किए जाएंगे। आपत्ति की जांच बोर्ड के विषय विशेषज्ञ करेंगे। किसी बिंदु पर विवाद की स्थिति में बोर्ड के विशेषज्ञों का निर्णय अंतिम होगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छह, सात और नौ में नामांकन के लिए 19,477 अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड जारी किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा नौ अप्रैल को राजधानी के दो सहित 43 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पहली बार विद्यार्थियों को ओएमआर शीट उत्तर भरने के लिए दिया गया था।

chat bot
आपका साथी