पटना के मछली विक्रेताओं के लिए आफर, एक रुपये देकर कराएं दो लाख का बीमा

पटना के मछली विक्रेताओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें मात्र एक रुपये देकर दो लाख रुपये के बीमा का लाभ मिलेगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:25 PM (IST)
पटना के मछली विक्रेताओं के लिए आफर, एक रुपये देकर कराएं दो लाख का बीमा
पटना के मछली विक्रेताओं के लिए आफर, एक रुपये देकर कराएं दो लाख का बीमा

पटना, जेएनएन। राजधानी के मछली विक्रेताओं के लिए खुशखबरी है। अब वे मात्र एक रुपये खर्च कर दो लाख रुपये का बीमा करा सकेंगे। पटना जिले में तीन हजार विक्रेताओं ने बीमा के लिए आवेदन दे दिए हैं। जो एक रुपये लिए जा रहे हैं वो निबंधन शुल्क है।

  पहली बार पटना शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले के किसी भी भाग में मछली बेचने के कार्य करने वालों को बीमा की श्रेणी में रखा गया है। इसके पहले सिर्फ मछुआरों को ही बीमा का लाभ मिलता था। वह भी कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े रहने की शर्त थी। अब छोटे से लेकर बड़े विक्रेता इसमें शामिल किए गए हैं। बीमा का एक बड़ा लाभ यह है कि बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में दस हजार रुपये का लाभ मिलेगा।

आधार कार्ड देना होगा अनिवार्य

  पटना जिले में बीमा का आवेदन लेने का कार्य जारी है। निबंधन फॉर्म के साथ आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो देनी है। जिला मत्स्य कार्यालय में बीमा का फॉर्म जमा हो रहा है। जिला मत्स्य पदाधिकारी विपिन ने अपील की है कि मछली व्यवसाय से जुड़े लोग आवेदन भरें। मुफ्त में सरकार मछली कारोबारियों को बीमा का लाभ दे रही है।

chat bot
आपका साथी