निगरानी ने दारोगा को घूस लेते थाना परिसर से किया गिरफ्तार

थाना परिसर से अजित कुमार राय दरोगा को दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 03:10 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 03:10 AM (IST)
निगरानी ने दारोगा को घूस लेते थाना परिसर से किया गिरफ्तार

पटना। निगरानी की टीम ने गुरुवार सुबह थाना परिसर से अजित कुमार राय दरोगा को दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद दाऊदनगर के रतनपुर निवासी श्यामनंदन प्रसाद ने घूस मांगने की शिकायत निगरानी में की थी। उन्होंने बताया था कि नौबतपुर थाना में पदस्थापित एसआइ अजित कुमार राय सड़क हादसे में जब्त कार के कागजात एमवीआइ में भेजने के लिए दस हजार रुपये की माग कर रहा है। मामले की जांच के लिए निगरानी ने सिपाही मणिकात सिंह को भेजा। मामला सही पाए जाने पर धावा दल का गठन कर करवाई की गई।

नौ नवंबर को नौबतपुर के नगवा के पास तेज रफ्तार से जा रही इंडिगो कार ने चार लोगों को रौंद डाला था। इसमें बिक्रम के कासिमचक निवासी प्रिंस की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना लाई थी। इसी वाहन के कागजात एमवीआइ में कागजात को भेजने के लिए दरोगा अजित ने दस हजार रुपये की माग की थी।

chat bot
आपका साथी