आइजीआइएमएस में नर्सिग छात्रा की मौत, ओपीडी बंद कराने पर लाठीचार्ज

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 09:30 PM (IST)
आइजीआइएमएस में नर्सिग छात्रा की मौत, ओपीडी बंद कराने पर लाठीचार्ज
आइजीआइएमएस में नर्सिग छात्रा की मौत, ओपीडी बंद कराने पर लाठीचार्ज

पटना । इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) के नर्सिग हॉस्टल में आत्महत्या की कोशिश के बाद सोमवार देर रात इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा आइजीआइएमएस प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा। 200 से अधिक छात्राओं ने संस्थान का गेट बंद कर दिया और ओपीडी बंद कराने पहुंचीं। वहां पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान मरीजों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई हुई। प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं को दो पुलिस जिप्सी में बिठाकर हिरासत में ले लिया गया।

मंगलवार को दिनभर संस्थान पुलिस छावनी में तब्दील रहा। सदर एसडीओ सुहर्ष भगत, डीएसपी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव भी आइजीआइएमएस पहुंचे। छात्रा के परिजनों को सांत्वना दी।

----------

: डॉक्टर से दिखाने के लिए भागते फिर रहे थे मरीज :

आइजीआइएमएस में ओपीडी आरंभ होते ही नर्सिग छात्राओं का प्रदर्शन आरंभ हो गया। पहले छात्राओं ने इमरजेंसी के पास, फिर मुख्य द्वार को बंद कर प्रदर्शन आरंभ कर दिया। इस दौरान मरीजों का भी संस्थान में प्रवेश रोक दिया। इसके चलते मरीज संस्थान में प्रवेश के लिए इधर-उधर भागते फिरते रहे। बाद में छात्राओं ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर को करीब डेढ़ घंटे तक बाधित किया और ओपीडी बंद कराने पहुंचीं। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज आरंभ कर दिया। छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस क्रम में कई मरीज व उसके परिजन भी पिट गए। इस दौरान प्रदर्शन कर रही छात्राओं को हिरासत में भी लिया गया।

chat bot
आपका साथी