आचार संहिता उल्लंघन पर दें सूचना

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले में आचार संहिता लागू है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:18 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:18 AM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन पर दें सूचना
आचार संहिता उल्लंघन पर दें सूचना

पटना। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। 20 दल का गठन आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखने के लिए किया गया है। यदि कोई भी आचार संहिता का उलंघन करे तो आप जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612- 2219810, 0612-2219234 पर डायल कर सूचना दे सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्र भरने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। कलेक्ट्रेट के आसपास सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। आचार संहिता उलंघन की स्थिति में प्राथमिक दर्ज करने के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

-- रातोंरात हट गए पोस्टर-होर्डिग -

जिलाधिकारी ने कहा कि कई प्रत्याशियों ने स्वयं ही होर्डिग और पोस्टर अपने से हटा लिए हैं। पटना नगर निगम को होडिंग हटाने का निर्देश दिया गया था। अब शहर में पोस्टल-होडिंग लगा मिलेगा तो प्राथमिक दर्ज होगी तथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। पटना जिला में नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया है।

chat bot
आपका साथी