coronavirus : कोरोना वायरस को लेकर नीतीश के कड़े आदेश, कहा- बाहर से आ रहे यात्रियों की हो सघन स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कोराना वायरस को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश भी दिए। खबर में जानें सीएम ने और क्‍या-क्‍या निर्देश दिए।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 10:01 PM (IST)
coronavirus : कोरोना वायरस को लेकर नीतीश के कड़े आदेश, कहा- बाहर से आ रहे यात्रियों की हो सघन स्क्रीनिंग
coronavirus : कोरोना वायरस को लेकर नीतीश के कड़े आदेश, कहा- बाहर से आ रहे यात्रियों की हो सघन स्क्रीनिंग

पटना, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कोराना वायरस को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश भी दिए। उन्‍होंने साफ कहा कि विमान, रेल व बस से आ रहे सभी यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग करायी जाए। आवश्यक उपकरणों एवं अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए पूर्व से ही स्थान चिन्हित कर लिए जाएं। उन्होंने टेस्टिंग लैब बढ़ाने के लिए भी कार्रवाई का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्था, कंट्रोल रूम नंबर और टोल फ्री नंबर से आम लोगों को अवगत कराए।

मुख्यमंत्री ने 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू के संबंध में यह कहा कि रात नौ बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी लोग अपने घरों में ही रहें। हर हाल में जनता कर्फ्यू का पालन करें। प्रत्येक व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का उपाय है। इसका अनुभव हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को ले राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है। लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं। सजगता सबसे बड़ी चीज है। अनावश्यक किसी से हाथ नहीं मिलाएं और विशेषकर मेटलयुक्त चीजों को छूने से परहेज करें। सरकार अपनी तरफ से जरूरी कदम उठा रही है। हर परिस्थिति पर पैनी नजर है। हम सभी को मिलकर इस खतरे का मुकाबला करना है। किसी भी तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत जानकारी दें।

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय व परिवहन सचिव संजय अग्रवाल भी मौजूद थे। बता दें कि इसे लेकर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से बात भी हुई थी। 

chat bot
आपका साथी