पटना के नए SSP उपेंद्र कुमार शर्मा बोले, ढीले-ढाले पुलिसकर्मियों पर कसी जाएगी नकेल Patna News

मोतिहारी एसपी व 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा पटना के एसएसपी बनाए गए हैं। जबकि पटना की एसएसपी रहीं गरिमा मलिक डीआइजी बन गई हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 09:16 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 09:16 AM (IST)
पटना के नए SSP उपेंद्र कुमार शर्मा बोले, ढीले-ढाले पुलिसकर्मियों पर कसी जाएगी नकेल Patna News
पटना के नए SSP उपेंद्र कुमार शर्मा बोले, ढीले-ढाले पुलिसकर्मियों पर कसी जाएगी नकेल Patna News

पटना, जेएनएन। साल 2020 के पहले दिन बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया। भारतीय पुलिस सेवा के 22 अफसरों के तबादले कर दिए। तबादले के पूर्व दो अफसरों को आइजी से एडीजी, एक को डीआइजी से आइजी व पांच को एसपी से डीआइजी रैंक में प्रोन्नत किया गया है। मोतिहारी एसपी व 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा को राजधानी पटना का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया। मूलरूप से सिवान के रहने वाले उपेंद्र कुमार शर्मा ने बिहार के कई जिलों की कमान संजभाली है।

अपराध पर लगाम लगाना प्राथमिकता

पटना का एसएसपी बनाए जाने के बाद उपेंद्र कुमार शर्मा ने दैनिक जागरण से बातचीत में अपराध पर अंकुश लगाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि ढीले-ढाले पुलिसकर्मियों पर नकेल कसी जाएगी और पुलिस की छवि को आमजन की नजर में बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

भभुआ एएसपी के तौर पर हुई पहली पोस्टिंग

बताते चलें कि आइपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सिंदरी (धनबाद, झारखंड) से प्राथमिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्होंने बड़ोदरा (गुजरात) की एमएस यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2008 में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा दी और देश में 125वीं रैक लाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने। ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग भभुआ एएसपी के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने पटना का सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया। करीब पांच महीने बाद उन्हें जमुई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इसके बाद वे दरभंगा एसएसपी, औरंगाबाद एसपी, बक्सर एसपी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे।

गरिमा मलिक बनीं डीआइजी, लिपि सिंह एसपी

पटना एसएसपी गरिमा मलिक को डीआइजी में प्रोन्नति देकर अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात कर दिया गया है। एसपी मोतिहारी रहे उपेंद्र शर्मा को पटना एसएसपी बनाया गया है। दानापुर में एसडीपीओ रहे अशोक मिश्र को पटना पश्चिम का एसपी बनाया गया है। लिपि सिंह जो बाढ़ में एसडीपीओ थीं उन्हें एसपी मुंगेर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी