मेडिकल टीम की मदद में एनडीआरएफ की टीम उतरी

कोरोना संक्रमण से निपटने में जिला प्रशासन तथा मेडिकल टीम की मदद में एनडीआरएफ टीम भी आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 01:28 AM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 06:06 AM (IST)
मेडिकल टीम की मदद में एनडीआरएफ की टीम उतरी
मेडिकल टीम की मदद में एनडीआरएफ की टीम उतरी

फोटो है::

जासं, पटना: कोरोना संक्रमण से निपटने में जिला प्रशासन तथा मेडिकल टीम की मदद के लिए बिहटा स्थित एनडीआरएफ की टीम जुट गई है। राज्य के सिवान, मुंगेर, बेगूसराय, गया, पटना, नालंदा तथा नवादा जिलों में कुल 15 टीमें तैनात की गई हैं।

कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि नौ बटालियन एनडीआरएफ की सभी टीमें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर तैनात की गई हैं। बचावकर्मी पीपीई जैसे बायोलॉजिकल सूट, एन-95 मास्क, ग्लव्स, आइ प्रोटेक्शन, जूता आदि से लैस हैं। इनके पास मेडिकल किट भी है।

जिलों में क्विक मेडिकल रेस्पास टीम पंचायत सदस्य तथा अन्य एजेंसियों के लोगों को संक्रमण से बचाव तथा निपटने का प्रशिक्षण देगी। वर्तमान में टीम अपने-अपने जिलों में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है। गया में तैनात टीम क्विक मेडिकल रेस्पास टीम को प्रशिक्षण देने के बाद एनसीसी कैडेट्स को वायरस से निपटने का प्रशिक्षण दे रही है।

कमांडेंट सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान के दिशा-निर्देश पर हमारे कार्मिकों ने इस वर्ष मार्च के पहले सप्ताह से ही प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था। जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना, इंटरनेशनल एयरपोर्ट गया तथा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर तैनात सीआइएसएफ तथा एयरपोर्ट ऑथरिटी के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रेलवे स्टेशन रांची, बिहटा, देवघर आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। बिहटा और आसपास के इलाकों के झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं के बीच खाना भी वितरण किया जा रहा है। टीम के सदस्य गरीबों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

chat bot
आपका साथी