पटना के नजदीक दानापुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्‍या, सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोग

Murder in Patna पटना जिले के दानापुर से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में एक युवक की शनिवार की देर रात चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी गई। यह घटना पकौली के प्राथमिक विद्यालय में हुई।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 10:28 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 10:39 AM (IST)
पटना के नजदीक दानापुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्‍या, सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोग
पटना के नजदीक दानापुर में युवक की हत्‍या के बाद दो बेटियों को गोद में लेकर बिलखती पत्‍नी। जागरण

दानापुर (पटना), संवाद सहयोगी। Murder in Patna: पटना जिले के दानापुर से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में एक युवक की शनिवार की देर रात चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी गई। यह घटना पकौली के प्राथमिक विद्यालय में हुई। मरने वाले युवक की पहचान दुखन ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश ठाकुर उर्फ भोला के रूप में हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों और स्‍वजनों ने रविवारक की सुबह होते ही शव को सड़क पर रख शिवाला और खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

खगौल में सैलून चलाता था युवक

सड़क पर आगजनी करते हुए गुस्‍साए लोग मृतक के स्‍वजनों को उचित मुआवजे के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। वहां मौजूद मृतक के चचेरे भाई सावन कुमार ने बताया कि मृतक खगौल के गांधी स्कूल रोड पर सैलून चलाता था। शनिवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह उसके साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी उसके एक मित्र ने मोबाइल फोन कर मिलने की बात कही।

मरने से पहले बताई थी मारपीट की बात

बाबूचक गांव के करीब पहुंचने पर एक युवक उसे बाइक पर बैठा पकौली स्कूल की तरफ बढ़ गया। थोड़ी देर में मृतक के द्वारा उसके साथ पांच की संख्या में बदमाशों द्वारा मारपीट की बात कही गई। वे तत्काल कुछ लोगों के साथ खोजबीन करते स्कूल के पास पहुंचे, मगर वहां भाई का खून से लथपथ शव मिला।

पत्‍नी और दो बेटियों का रोकर बुरा हाल

कुछ लोगों के मुताबिक बदमाशों ने मृतक से कुछ दिन पहले 10 हजार रुपए उधार लिये थे, जो मृतक उनलोगों से मांग रहा था। वहीं सड़क पर पड़े पति के शव के साथ विलाप कर रही मृतक अखिलेश ठाकुर पत्नी नीशू दहाड़ मारकर रोते जा रही थी। उसके गोद में बैठे दो बेटियां माही और आरोही भी मां को रोता देख रोए जा रही थीं।

सात साल पहले हुई थी शादी

मृतक के स्‍वजनों के मुताबिक सात साल पहले अखिलेश ठाकुर की शादी नीशू से हुई थी और उसकी दो बेटियां हैं। हालांकि सड़क जाम कर खबर मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल नेऊरा-खगौल मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई है।

chat bot
आपका साथी