हत्या के दौरान सुनना चाहती थी पति की चीख

सालिमपुर थाना क्षेत्र के सालिमपुर गाव में तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:41 PM (IST)
हत्या के दौरान सुनना चाहती थी पति की चीख
हत्या के दौरान सुनना चाहती थी पति की चीख

बख्तियारपुर। सालिमपुर थाना क्षेत्र के सालिमपुर गाव में तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। साथ ही घटना में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी लिपि सिंह ने बताया की रविवार को सालिमपुर निवासी रंजीत कुमार उर्फ टुन्नी शर्मा की खेत में दवा छिड़काव करने के दौरान अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद एएसपी ने मृतक के बच्चों से पूछताछ के आधार पर मृतक की पत्‍‌नी हीरा देवी को हिरासत में लिया एवं उसके मोबाइल को खंगाला तो उसके प्रेमी गया निवासी दीपक कुमार की लंबी बातचीत की बात सामने आयी। एएसपी ने बताया कि घटना के दिन सुबह में मृतक की पत्‍‌नी एवं उसके प्रेमी दीपक की लंबी वीडियो कॉलिंग बात हुई है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि हीरा देवी अपने पति की हत्या की चीख सुनना चाहती थी। मृतक की पत्‍‌नी और दीपक में पिछले छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक जनवरी को भी दीपक सालिमपुर मृतक के घर आया था, जहां मृतक एवं दीपक के बीच कहासुनी हुई थी और दीपक ने हत्या की धमकी दी थी। हीरा देवी ने ही अपने पति की हत्या करवाने की बात दीपक से कही थी।

60 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा

दीपक ने साठ हजार रुपये में गया के ही दो कॉन्ट्रैक्ट किलर अभिषेक कुमार उर्फ लालू एवं आशीष कुमार उर्फ हड्डी को तय किया। एडवास के रूप में दोनों को 20 हजार रुपये दिए गए थे। शेष हत्या होने के बाद देने की बात कही थी। हत्या के दिन तीनों अपाची बाइक से सालिमपुर पहुंचे। दीपक बाइक पर था। दोनों आरोपितों ने चाकू गोदकर रंजीत कुमार 30 वर्ष की हत्या कर तीनों बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही सुपारी के तौर पर मिले बीस हजार रुपये में से सत्रह हजार रुपये और अपाची बाइक भी बरामद की है। मृतक की पत्‍‌नी को पुलिस ने सोमवार को ही जेल भेज दिया था।

chat bot
आपका साथी