मुंबई पुलिस जिमखाना ने स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ को हराया, आज बिहार से खेलेगी फाइनल

एमपी वर्मा ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई ने अंतिम लीग में स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ को नौ विकेट से हरा दिया। मुंबई आज बिहार से फाइनल खेलेगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 09:54 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 09:54 AM (IST)
मुंबई पुलिस जिमखाना ने स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ को हराया, आज बिहार से खेलेगी फाइनल
मुंबई पुलिस जिमखाना ने स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ को हराया, आज बिहार से खेलेगी फाइनल

पटना, जेएनएन। ऊर्जा स्टेडियम में शुक्रवार को एमपी वर्मा ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई पुलिस जिमखाना और एमपी वर्मा बिहार एकादश के बीच खेला जाएगा। मुंबई ने अंतिम लीग में गुरुवार को स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ को नौ विकेट से हराया।

टॉस जीतकर स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ ने 35.4 ओवर में 167 रन बनाए। अनुज सिंह ने 44 गेंदों में नौ चौके के सहारे 57 रन बनाए। रोहित ने चार विकेट लिए। जवाब में मुंबई ने एक विकेट पर 23.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। तन्मय ने 65 गेंदों में 10 चौके व एक छक्का के सहारे नाबाद 63 रन बनाए। तन्मय व शिवम ने दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की नाबाद साङोदारी की।

मुंबई के तन्मय को मैन आफ द मैच पुरस्कार

मैच समाप्ति उपरांत दोनों टीमों के साथ मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुंबई के तन्मय को बिहार अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने प्रदान किया। उन्होंने आयोजन सचिव आदित्य वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी दीवानगी है जो बिहार में विपरीत परिस्थिति में इस तरह का आयोजन हो रहा है। मैं हर वक्त सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैच में जसीम अहमद व आशीष सिन्हा अंपायर और नितेश कुमार स्कोरर थे।

आज सुरेंद्र खन्ना पुरस्कार वितरण करेंगे

आयोजन सचिव आदित्य वर्मा के अनुसार शुक्रवार यानी आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर व आइपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सुरेंद्र खन्ना पुरस्कार वितरण करेंगे। बड़ी बात ये है कि इस बीच बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पत्र भेजकर इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आदित्य वर्मा को बधाई दी है। संक्षिप्त स्कोर : स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ : 167 (35.4 ओवर), अनुज सिंह 57, सार्थक 42, हरिओम 15, लव 20, रोहित 4/35, अनिरुद्ध 3/28, प्रशांत 1/10, तन्मय 1/24, मुंबई पुलिस जिमखाना : 168/1 (23.3 ओवर) तन्मय 63 नाबाद, शिवम 40 नाबाद, चिंतन 34, आदिल 1/23।

chat bot
आपका साथी