Bihar: छह लाख से अधिक परिवारों को मिला नया राशन कार्ड, कृषि इनपुट में 730 करोड़ अनुदान

बिहार में छह लाख 23 हजार से अधिक नए राशन कार्ड बांट दिए गए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कृषि इनपुट में मिले 730 करोड़ का अनुदान।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:04 PM (IST)
Bihar: छह लाख से अधिक परिवारों को मिला नया राशन कार्ड, कृषि इनपुट में 730 करोड़ अनुदान
Bihar: छह लाख से अधिक परिवारों को मिला नया राशन कार्ड, कृषि इनपुट में 730 करोड़ अनुदान

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में छह लाख 23 हजार से अधिक नए राशन कार्ड बांट दिए गए हैं। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक कार्ड वितरण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने गुरुवार को बताया कि समय से पहले लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। पात्र परिवारों के लिए 23,28,552 राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है। लॉकडाउन से लेकर अब तक चार लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग नौ करोड़ 36 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

उन्‍होंने कहा कि फरवरी-मार्च-अप्रैल में हुई असामयिक बारिश और ओलावृष्टि जैसे प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को फसल की क्षति हुई थी। आपदा प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए कृषि इनपुट अनुदान मद में 730 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अंतर्गत अब तक 18 लाख 34 हजार 130 किसानों के खाते में 566 करोड़ 79 लाख की राशि दी गई है। गौरतलब है कि पूरे देश में अब वन नेशन और वन राशन कार्ड सिस्‍टम लागू हो गया है। इसकी घोषणा दो दिन पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में की थी। इस राशन कार्ड पर छठ पूजा तक लोगों को छह किलो अनाज मुफ्त में दिए जाएंगे। 

उधर, अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-02 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में एक कांड दर्ज किया गया है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस दौरान 592 वाहन जब्त किए गए हैं। बतौर जुर्माना 17 लाख 21 हजार रुपये की वसूली हुई है। बता दें कि बिना मास्‍क लगाकर बाहर निकलने वाले लोगों पर प्रशासन ने सख्‍ती करने का निर्णय लिया है। बिना मास्‍क पहने वाहन चलाने वालों को फाइन किया जा रहा है। उसके चालान काटे जा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी