बाहुबली अनंत के गढ़ में बोले शाहनवाज ,मोकामा में 'छोटे साहब' की सरकार थी इसलिए नहीं लग पाया उद्योग

Mokama By polls अनंत सिंह का गढ़ कहे जाने वाले मोकामा में तीन नवंबर को वोटिंग होनी है। मतदान से पहले बीजेपी और महागठबंधन ने जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शाहनवाज हुसैन ने दावा है कि इस बार जीत भाजपा की होगी।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Mon, 24 Oct 2022 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2022 10:21 PM (IST)
बाहुबली अनंत के गढ़ में बोले शाहनवाज ,मोकामा में 'छोटे साहब' की सरकार थी इसलिए नहीं लग पाया उद्योग
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और बाहुबली अनंत सिंह। फाइल फोटो

संसू, मोकामा(पटना)। बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। तीन नवंबर को वोटिंग होगी। इससे पहले महागठबंधन और एनडीए के नेता लगातार अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने में जुटे हैं। यहीं दो बाहुबलियों अनंत सिंह और ललन सिंह की पत्नी के बीच मुकाबला है। दोनों तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है। बीजेपी अपने कैंडिडेट सोनम देवी की जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत के साथ मोकामा में जुटी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मोकामा की जनता बीजेपी के साथ है।

छोटे साहब की सरकार थी इसलिए नहीं लगा उद्योग

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी के समर्थन में रविवार को मोकामा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में भाजपा की जिस दिन सरकार बनेगी उस दिन हम शिकायत का मौका नहीं देंगे। हम सरकार में थे कहां, हम तो सहयोगी दल में थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि मोकामा में उद्योग लगाने के लिए उन्होंने जिस किसी से भी बात की, सबने कहा कि मोकामा में उद्योग लगाने का माहौल नहीं है। सब जगह नीतीश सरकार थी, यहां छोटे साहब की सरकार थी। इस कारण लोग यहां नहीं आए।

बीजेपी और जदयू का अब नहीं होगा गठबंधन

मोकामा से जब हमारा एमएलए जीतेगा तो हमारे सम्पर्क के जो उद्योगपति हैं, उन लोगों को हम मोकामा में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। बेगूसराय से बाढ़ तक पूरा इंडस्ट्रियल एरिया होगा। मोकामा में जब बीजेपी का विधायक होगा तो कोई भी उद्योगपतियों को तंग नहीं करेगा। जदयू के साथ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिनका साथ दिया, उन्होंने हमारे साथ वफा नहीं शफा किया। हम लोगों ने तय कर लिया है कि अब भाजपा का जदयू से गठबंधन नहीं होने वाला है।

chat bot
आपका साथी