मीठापुर का मुकाबला बराबरी पर छूटा

पटना : संजय गाधी स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 01:00 AM (IST)
मीठापुर का मुकाबला बराबरी पर छूटा
मीठापुर का मुकाबला बराबरी पर छूटा

पटना : संजय गाधी स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले में मीठापुर एफसी और मिराकल एफसी के बीच मैच 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा। पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग का उद्घाटन दोनों टीम के खिलाड़ियों से पार्क माउंट पब्लिक स्कूल की प्राचार्या संघमित्रा सिंह ने परिचय प्राप्त किया। मौके पर पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, एलपी वर्मा, गोपीनाथ दत्ता, मनोहर राय, सुरेश प्रसाद सिंह और पटना फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार मौजूद थे।

दोनों टीम के युवा खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद मध्यातर तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग पाई। उत्तरा‌र्द्ध के खेल में दोनों टीम आक्रामक होकर खेलने लगे। मैच का पहला गोल 49वें मिनट में मीठापुर से रौनक कुमार ने दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया, लेकिन 52वें मिनट में मिराकल की ओर से कृष्णा ने गोल दाग कर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। मैच के अंतिम क्षण तक मीठापुर से चंदन कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार, रौनक कुमार और मिराकल से रितिक राज, ऋषभ सौरव ने गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। मैच अंतत : 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। रेफरी अमरजीत कुमार ने मीठापुर के फरहान व रौनक और मिराकल के किशन चंद्रा को पीला कार्ड दिखाया। आज का मैच : फ्रेंड्स यूनाइटेड एफसी बनाम रेनबो फुटबॉल एकेडमी।

chat bot
आपका साथी