भोजपुर में लूटपाट के दौरान एसएसबी जवान को मारी गोली, हिम्मत देख भाग खड़े हुए बदमाश

भोजपुर जिले में सोमवार की देर रात हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बाइक सवार एक एसएसबी जवान को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर -बिहिया पथ पर दावां मोड़ के समीप घटी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 09:14 AM (IST)
भोजपुर में लूटपाट के दौरान एसएसबी जवान को मारी गोली, हिम्मत देख भाग खड़े हुए बदमाश
भोजपुर में लूट के दौरान गोली मारने से घायल जवान।

आरा: भोजपुर जिले में सोमवार की देर रात लूटपाट की नीयर से आए हथियार बंद अपराधियों ने बाइक सवार एक एसएसबी जवान को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर-बिहिया पथ पर दावां मोड़ के समीप घटी। बदमाश तीन की संख्या में थे जो जवान की हिम्मत देख अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए और फरार हो गए। घायल जवान 25 वर्षीय रमेश कुमार बिहिया के सदासी टोला गांव निवासी मानर देव सिंह का पुत्र हैं। अरुणाचल प्रदेश के बटालियन-30 में कार्यरत जवान छुट्टी लेकर घर आए हैं। बताया जाता है कि कंधे पर गोली लगने के बाद आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ कर क्लू पाने के प्रयास में लगी है।

भांजे को छोड़कर घर लौटने के दौरान वारदात

बताया जाता है कि जगदीशपुर अनुमंडल के सदासी टोला निवासी जवान  रमेश कुमार अपने अपने भांजे को देव टोला गांव छोड़ने गए हुए थे। इस दौरान सोमवार की देर रात जब वह घर लौट रहे थे तभी दावां मोड़ के समीप हथियार बंद बदमाशों ने घेर लिया और बाइक छीनने की कोशिश करने लगे। जवान के विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और बिना कुछ लूटे फरार हो गए। बाद में घायल को रात दस बजे सदर अस्पताल आरा लाया गया। 

जख्मी हालत में भागकर बचाई जान

इधर, देर रात वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई। जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन व इंस्पेक्टर शंभू भगत मौके पर पहुंच गए। जवान के छोटे भाई गणेश कुमार ने बताया कि बड़े भाई रमेश बाइक से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव टोला गांव अपने भांजे को उसके घर छोड़ने गए थे। उसकी अगले साल मई में शादी होने वाली है। भांजे को छोड़ने के बाद जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार पर शादी के लिए वीडियोग्राफी करने के लिए कहने चले गए। जब वापस घर लौट रहे थे तभी बाइक छीनने की कोशिश के दौरान वारदात हुई। जख्मी हालत में करीब एक किलोमीटर भागकर अपनी जान बचाई।

chat bot
आपका साथी